IPL 2025 से पहले मोहम्मद शमी का हुआ बुरा हाल! इस टूर्नामेंट में हुए फ्लॉप
Mohammed Shami: भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे मोहम्मद शमी इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। बंगाल के लिए अब तक शमी का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली नहीं रहा है। शमी को इस टूर्नामेंट में अधिक विकेट नहीं मिल पा रही है। आखिरी 2 मैच में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिल पाई है।
मोहम्मद शमी का खराब प्रदर्शन
1 साल बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। बंगाल के लिए उन्होंने खेलते हुए 7 विकेट झटके थे। तब शमी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बिखेरी थी। हालांकि अब शमी सैयद मुश्ताक अली में खासा कमाल नहीं कर सके। 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने मुकाबला खेला। इस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। शमी लगातार विकेट के लिए तरसते रहे। तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 38 रन खर्च किए और 9.50 की इकोनॉमी रेट के साथ रन लुटाए।
मिजोरम के खिलाफ भी नहीं मिली थी सफलता
मध्य प्रदेश से पहले शमी ने मिजरोम के खिलाफ मुकाबला खेला। लेकिन दुर्भाग्य से इस मैच में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इस मैच में शमी ने 4 ओवर में 46 रन खर्च कर एक भी विकेट नहीं लिया था। आखिरी 4 मैच में शमी ने सैयद मुश्ताक अली में केवल 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
एमपी ने जीता मुकाबला
बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 189 रन बनाए थे। बंगाल की ओर से सबसे ज्यादा रन करण लाल ने बनाए थे। उन्होंने 30 गेंद में 44 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने 19.4 ओवर में मुकाबला जीत लिया। एमपी की ओर से रजत पाटीदार ने 40 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
आईपीएल 2025 में एसआरएच का हिस्सा
शमी ने आईपीएल 2024 में इंजरी की वजह से हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। उन्होंने पर्पल कैप को अपने नाम किया था। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले गुजरात ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ना ही ऑक्शन में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। शमी पर एसआरएच ने बोली लगाई थी। उन्हें 10 करोड़ में एसआरएच ने अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, क्या फ्रेंचाइजियों से हो गई गलती?