मोहम्मद शमी पर कमेंट करना संजय मांजरेकर को पड़ा भारी, गेंदबाज ने दिया करारा जवाब
Mohammed Shami: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार धाकड़ तेज मोहम्मद शमी भी होने वाले हैं। गुजरात टाइटंस इस गेंदबाज को रिलीज कर चुकी है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने शमी की आईपीएल कीमत को लेकर कमेंट किया था। मांजरेकर ने कहा था कि इस बार शमी की आईपीएल कीमत में भारी गिरावट आ सकती है। जिसके बाद अब मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर को करारा जवाब दिया है। मांजरेकर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि चोट के कारण उनकी अनुपस्थिति और उनकी गेंदबाजी पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए, फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज पर भारी खर्च करने से हिचकेंगे।
शमी का पलटवार
संजय मांजरेकर पर पलटवार करते हुए मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "बाबा की जय हो। कृपया कुछ ज्ञान बचाकर रखें क्योंकि यह भविष्य में आपके काम आएगा। अगर कोई भविष्य के बारे में जानना चाहता है, तो कृपया सर (संजय मांजरेकर) से मिलें।"
ये भी पढ़ें:- पूर्व कप्तान की तस्वीर दिखाना फैंस को पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया में स्टेडियम से बाहर जाने की मिली धमकी
ये पहली बार नहीं है कि जब संजय मांजरेकर की टिप्पणी से किसी क्रिकेटर ने नाराजगी जताई हो। इससे पहले रवींद्र जडेजा भी कई बार मांजरेकर पर पलटवार कर चुके हैं। अक्सर संजय मांजरेकर को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए देखा जाता है।
IPL 2025 से पहले फिट हुए शमी
लंबे समय तक इंजरी से जूझने के बाद मोहम्मद शमी अब मैदान पर शानदार कमबैक कर चुके हैं। शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला वनडे विश्व कप 2023 में खेला था। ये टूर्नामेंट शमी के लिए काफी शानदार रहा था और वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। अब रणजी में आते ही पहले मैच में शमी ने 7 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल करने की अटकलें लगाई जाने लगी है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है चौंकाने वाला नाम, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह