IND vs AUS: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें पर्थ टेस्ट मैच में मिलेगा मौका
Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल में ही क्रिकेट के मैदान में एक साल के बाद वापसी की है। अपने वापसी मैच में उन्होंने 7 विकेट लिए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया जा सकता है। लेकिन इसी बीच मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने एक बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीसीसीआई उन्हें वहां भेजकर जल्दबाजी नहीं करना चाहता।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीसीसीआई शमी की रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी से प्रभावित है, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें शामिल करने पर फैसला करने से पहले उन्हें और अधिक खेलते देखना चाहता है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं शमी
इसके अलावा इस रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI चाहता है कि शमी 23 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाली टीम के लिए खेलें। ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर को होगा।
रणजी क्रिकेट में की शानदार वापसी
मोहम्मद शमी ने करीब एक साल के बाद वापसी है। मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले ही मैच में अपने उन्होंने धमाल मचा दिया था। उन्होंने मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार सहित सात विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिखाया था।
जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे रोहित शर्मा
हाल ही में दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। हालांकि वो पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से बीसीसीआई ने भारत ए के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहने को कहा है क्योंकि वह बैक-अप ओपनर हैं। जबकि भारत ए की बाकी टीम 16 नवंबर को भारत के लिए रवाना हो जाएगी।