T20 World Cup 2024: भारतीय स्क्वॉड में MI के सर्वाधिक प्लेयर्स को जगह! जानिए अन्य फ्रेंचाइजी का हाल
T20 World Cup 2024: IPL 2024 के तुरंत बाद ही टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल खेला जाएगा और 1 जून से विश्व कप का आगाज होगा। इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। IPL 2024 के दौरान ही टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। ऐसे में लीग में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले खिलाड़ी भारतीय स्क्वॉड में जगह पक्की कर सकते हैं।
MI के 5 बल्लेबाजों को मिल सकता मौका
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा प्लेयर्स को जगह मिल सकती है। MI के 5 खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका जा सकते हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
अन्य फ्रेंचाइजी के इन खिलाड़ियों को मिल सकती जगह
विश्व कप के संभावित स्क्वॉड में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल, कोलकाता नाइटराइडर्स में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: इस सीजन डेब्यू करने वाले कप्तानों का अब कैसा रहा प्रदर्शन, यहां जानिए आंकड़े
ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने अपने बयान से किया हैरान, टीम इंडिया में वापसी को लेकर कह दी ये बात