होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

T20 World Cup में शाकिब ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में अश्विन का नाम भी

Most Wickets in T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 2 जून से विश्व कप का आगाज होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी।
07:00 AM May 23, 2024 IST | Rajat Gupta
2 जून से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2024।
Advertisement

Most Wickets in T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 2 जून से विश्व कप का आगाज होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में है। इस समूह में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और USA शामिल है। टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। वहीं टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

शाकिब कर चुके हैं 47 शिकार

शाकिब 2007 से टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। वह और रोहित शर्मा 2 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2007 से खेल रहे हैं और टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। शाकिब ने टी20 विश्व कप के 36 मैच की 35 पारियों में 18.63 की औसत और 6.78 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं। 4/9 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।

लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन भी

इस सूची में दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी (39), तीसरे पर लसिथ मलिंगा (38), चौथे पर सईद अजमल (36), 5वें पर अजंता मेंडिस (35), छठे पर उमर गुल (35), 7वें पर रविचंद्रन अश्विन (32), 8वें पर वानिंदु हसरंगा (31), 9वें पर डेल स्टेन (30) और 10वें पर स्टुअर्ट ब्रॉड (30) हैं। अश्विन ने टी20 विश्व कप में अब तक 24 मैच खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत और 6.49 की इकॉनमी से 32 विकेट झटके हैं। 4/11 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट

शाकिब अल हसन: 47 विकेट
शाहिद अफरीदी: 39 विकेट
लसिथ मलिंगा: 38 विकेट
सईद अजमल: 36 विकेट
अजंता मेंडिस: 35 विकेट
उमर गुल: 35 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 32 विकेट
वानिंदु हसरंगा: 31 विकेट
डेल स्टेन: 30 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड: 30 विकेट

Advertisement


ये भी पढ़ें: RR Vs RCB: OUT or NOT OUT? दिनेश कार्तिक के नॉट आउट पर उठे सवाल, एक्सपर्ट भी अंपायर के फैसले से खफा

ये भी पढ़ें: RR vs RCB: विराट कोहली का विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया बड़ा कीर्तिमान

Open in App
Advertisement
Tags :
ravichandran ashwinShahid Afridishakib al hasanT20 World Cup 2024
Advertisement
Advertisement