whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'माचिस की तिल्ली, उड़ाओ बाबर आजम की गिल्ली', धोनी भी पाकिस्तान से 'बदला' लेने को बेताब, फैंस से लगवाए नारे

MS Dhoni: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इसकी शुरुआत से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने फैंस से कुछ नारे लगवाए हैं।
01:27 PM Feb 10, 2025 IST | Mohan Kumar
 माचिस की तिल्ली  उड़ाओ बाबर आजम की गिल्ली   धोनी भी पाकिस्तान से  बदला  लेने को बेताब  फैंस से लगवाए नारे
India vs Pakistan MS Dhoni

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का जल्द ही आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जो 23 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। खास बात यह है कि इस मैच के लिए भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी उत्साहित हैं, जहां उन्होंने फैंस से नारे लगवा दिए हैं।

Advertisement

'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर धोनी चैम्पियंस ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर 'स्टार स्पोर्ट्स' द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए एक प्रोमो में दिख रहे हैं, जहां उनका एकदम नया अवतार दिख रहा है। इस प्रोमो में धोनी भारतीय क्रिकेट फैंस को ऐसे नारे लगवाते हुए दिख रहे हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

धोनी ने लगवाए फैंस से नारे

वीडियो में धोनी ऑडियंस के सामने नारे लगाते हैं। वो कहते हैं माचिस की तिल्ली... इतने में फैंस कहते हैं शमी उड़ा दे बाबर आजम की गिल्ली। इसके आगे वो कहते हैं एक, दो, तीन, चार… तो फैंस कहते हैं हिटमैन शाहीन को चौका मार। इसके बाद धोनी पूछते हैं कि आसमान में कितने तारे, जिस पर फैंस कहते हैं टूटेंगे उनके टीवी सारे। धोनी आखिर में बोलते हैं कि अपना नंबर अगला है, जिस पर फैंस चिल्लाते हैं कि 2017 का लेना बदला है।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: आपस में भिड़े शोएब अख्तर और हरभजन, एक-दूसरे को मारा धक्का, VIDEO वायरल

इस प्रोमो को शूट करना बहुत मजेदार था- धोनी

बता दें कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इस मैच को लेकर उन्होंने कहा, 'भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है और इसके इर्द-गिर्द की एनर्जी एक अलग लेवल की है। इस प्रोमो को शूट करना बहुत मजेदार था क्योंकि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे हमारे फैंस बड़े मुकाबले के लिए तैयारी करते हैं। पूरे जुनून, पागलों की तरह नारे लगाने और बेजोड़ उत्साह के साथ। यहां तक ​​कि मुझे भी अपना शांत पक्ष छोड़कर इसमें शामिल होना पड़ा क्योंकि जब मैच इतने बड़े होते हैं, तो शांत रहना आसान नहीं होता। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला खास होने वाला है और मैं फैंस को इस मैच में अपनी एनर्जी लाते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज जीतकर भी खुश नहीं कप्तान रोहित? इशारों-इशारों में खिलाड़ियों को दी नसीहत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो