IND vs BAN: किस खिलाड़ी को मिला टी-20 सीरीज के बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड? BCCI ने शेयर किया VIDEO
India vs Bangladesh: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश को 133 रनों से रौंद कर 3-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम की। यह टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड को 168 रन जबकि 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से मात दी थी। इस मैच में संजू सैमसन को उनके जोरदार शतक के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि हार्दिक पांड्या को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया। सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में सीरीज का बेस्ट फील्डर भी घोषित किया गया।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जो धोनी-पंत नहीं कर सके वो संजू सैमसन ने कर दिखाया, तीसरे टी-20 में रचा इतिहास
वॉशिंगटन सुंदर ने जीता अवॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने हार्दिक पांड्या और रियान पराग को पछाड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया। फील्डिंग कोच ने उनके नाम की घोषणा की। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें फील्डिंग कोच ने सबसे पहले हार्दिक की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने मैदान पर काफी एनर्जी दिखाई। दिलीप ने भारतीय टीम में भाईचारे की भी तारीफ की, जहां युवा मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को टीम से जोरदार सपोर्ट मिला। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की।
मैंने हमेशा अपना 100 पर्सेंट दिया है- सुंदर
सीरीज के बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद सुंदर ने कहा कि उन्होंने हमेशा मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दिया है। वो बोले, 'ईमानदारी से कहूं तो यह अद्भुत लगता है। मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। हर कोई मैदान पर योगदान दे सकता है, चाहे स्थिति कैसी भी हो। इसके अवॉर्ड के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं। टी दिलीप सर और पूरे सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद।' सुंदर ने इस सीरीज में तीन विकेट अपने नाम किए, जहां उनका इकॉनमी रेट 5 रन का रहा। सीरीज में 150 रन बनाकर सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जबकि 5 विकेट के साथ वरुन चक्रवर्ती के नाम सबसे ज्यादा 5 विकेट रहे।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: हैदराबाद टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो