ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को टीम में शामिल करने पर मचा बवाल, चयनकर्ताओं को मांगनी पड़ी माफी
Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने हाल में ही शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए तस्मानिया के खिलाफ मैच खेला था। टीम में उन्हें लेग स्पिनर तनवीर सांघा की जगह शामिल किया गया था। इसके बाद एडम जम्पा को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा रहा। इसके बाद अब न्यू साउथ वेल्स ने एडम जम्पा से माफी मांग ली है। उनके चयन की आलोचना पूर्व खिलाड़ियों स्टुअर्ट क्लार्क और एड कोवान ने भी थी, जो एनएसडब्ल्यू बोर्ड का हिस्सा हैं।
दिग्गजों ने की थी आलोचना
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने फरवरी 2023 के बाद से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें तस्मानिया के खिलाफ़ मैच में शामिल किया गया था। इसके बाद पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने इस फैसले की आलोचना की थी। वहीं, क्लार्क और कोवान ने ऑन एयर अपनी नाराज़गी व्यक्त की। माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए एडम जम्पा ने यह कदम उठाया था।
ब्रैड हैडिन ने भी उठाए थे सवाल
विलो क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए ब्रैड हैडिन ने भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, "मैं एडम जम्पा का प्रशंसक हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह शील्ड गेम खेलना चाहिए। वह ट्रेनिंग के लिए नहीं आते हैं। वह NSW प्रणाली का हिस्सा नहीं हैं। मुझे लगता है कि यह टीम में हमारे युवा खिलाड़ियों को एक बहुत बुरा संदेश देता है।"
एडम जम्पा ने वापस लिया नाम
दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना के बाद न्यू साउथ वेल्स ने एडम जम्पा से माफी मांग ली है। वहीं, लेग स्पिनर ने अगले शेफील्ड शील्ड मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि उन्होंने 106 वनडे मैचों में 28।3 की औसत से 180 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 95 मैचों में 117 विकेट लिए हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।