श्रीलंका से भिड़ने के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज की हुई एंट्री; सैंटनर बने कप्तान
New Zealand Squad: श्रीलंका से टी-20 और वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। मिचेल सैंटनर के हाथों में दोनों ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 22 साल के युवा बल्लेबाज बेवन जैकब्स को पहली बार नेशनल टीम से बुलावा आया है। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 28 दिसंबर से होगा। वहीं,वनडे सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है।
सैंटनर के हाथों में कमान
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। बतौर कप्तान सैंटनर के पास खुद को घर में साबित करने का सुनहरा मौका होगा। टी-20 टीम में रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ जैसे दमदार प्लेयर्स को रखा गया है। जैकब डफी को टी-20 और वनडे दोनों ही टीम में जगह दी गई है। टॉम लाथम को टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है और वनडे सीरीज में टीम से जुड़ेंगे।
जैकब्स को मिला मौका
लाथम के साथ-साथ विल ओरूर्के और विल यंग को भी एकदिवसीय टीम में ही मौका दिया गया है। ओरूर्के न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का पिछले लगातार आठ टेस्ट मैचों से हिस्सा रह हैं, जिसके चलते उन्हें टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। श्रीलंका दौरे पर अपनी विकेटकीपिंग स्किल के दम पर टी-20 रिकॉर्ड कायम करने वाले मिच हे को दोनों ही फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिकने वाले बेवन जैकब्स को पहली बार नेशनल टीम का बुलावा आया है। जैकब्स टी-20 सीरीज में रंग जमाते हुए नजर आएंगे।
सीरीज का शेड्यूल
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 28 दिसंबर से होगा। दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच 30 दिसंबर को खेला जाना है, जबकि आखिरी मुकाबला 2 जनवरी को होगा। फटाफट क्रिकेट के रोमांच के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। वनडे सीरीज का आगाज 5 जनवरी से होगा। सीरीज का दूसरा मैच 8 और अंतिम मुकाबला 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाना है।