whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, एक ही पारी में दो शतक जड़ किया ये कारनामा

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले ही मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह से नाकाम नजर आए और न्यूजीलैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े।
07:03 PM Feb 19, 2025 IST | Nikhil
champions trophy 2025  न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां  एक ही पारी में दो शतक जड़ किया ये कारनामा
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच में मेजबान गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हर पाकिस्तानी गेंदबाज को धोया। न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग और टॉम लेथम ने शतक जड़े तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी मैच की एक पारी में दो शतक लगाने वाली लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम भी शुमार हो चुकी है। इससे पहले केवल 4 टीमें ही ये कारनामा कर पाई थीं।

Advertisement

एक पारी में दो शतक जड़ने वाली टीमें

मैचटीमखिलाड़ीरनों की संख्यास्थानसाल
इंग्लैंड बनाम भारतभारतवीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली126 & 117*कोलंबो (आरपीएस)2002
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीजवेस्ट इंडीजक्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो101 & 112*अहमदाबाद2006
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलियाशेन वाटसन और रिकी पोंटिंग136* & 111*सेंचुरियन (SF)2009
न्यूजीलैंड बनाम बांगलादेशबांगलादेशशाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह114 & 102*कार्डिफ़2017
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडन्यूजीलैंडविल यंग और टॉम लैथम107 & 100*कराची2025

Advertisement

न्यूजीलैंड की तूफान में उड़े पाकिस्तानी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए अंतिम ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे विल यंग ने 107 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में टॉम लैथम ने 104 गेंदों में 118 रन बनाते हुए शतक जड़ा। इसके बाद आखिरी ओवरों में ग्लेन फिलिप्स के तूफानी अर्धशतक ने टीम के स्कोर को 320 तक पहुंचाया।

Advertisement

तेज गेंदबाज हुए फ्लॉप 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तीनों ही गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। हारिस रऊफ ने 10 ओवरों में 83 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किए। शाहीन अफरीदी 10 ओवरों में एक विकेट भी नहीं ले पाए और 68 रन लुटा बैठे। नसीम शाह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे लेकिन इसके लिए भी उन्होंने 63 रन लुटाए.

ये भी पढ़िए-  Champions Trophy 2025 शुरू होते ही पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, फखर जमान हुए टूर्नामेंट से बाहर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो