whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG: नितीश रेड्डी ने पकड़ा जोस बटलर का दमदार कैच, इंग्लिश टीम के उड़े होश

IND vs ENG: नितीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में दमदार कैच पकड़कर चर्चा का विषय बन गए।
09:56 PM Jan 22, 2025 IST | Alsaba Zaya
ind vs eng  नितीश रेड्डी ने पकड़ा जोस बटलर का दमदार कैच  इंग्लिश टीम के उड़े होश

Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड को एक बड़ा टोटल बनाने से रोक दिया। मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने एक दमदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

नितीश कुमार रेड्डी का दमदार कैच

इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सूर्या का ये फैसला सही भी साबित हुआ। क्योंकि भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड को 132 रनों पर ही समेट दिया। 17वें ओवर में नितीश कुमार रेड्डी का कैच चर्चा का विषय रहा। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का दमदार कैच पकड़ा। दरअसल भारत की ओर से 17वां ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने बटलर को तेज गति से गेंद डाली और इंग्लैंड के कप्तान ने इस गेंद पर बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया। इसके बाद बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे नितीश रेड्डी ने हवा में उड़कर जबरदस्त कैच पकड़ लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं नितीश

नितीश आईपीएल 2024 से ही दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने कई दमदार पारियां खेली थी। यही वजह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया है। इसके अलावा नितीश ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी।

Advertisement

इंग्लैंड ने बनाए 132 रन

जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उन्होंने 44 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज फील साल्ट 0 और बेन डकेट ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए थे। वरुण चक्रवर्ती ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलता मिली थी।

ये भी पढ़ें: ‘काश मैं ऑस्ट्रेलिया में होता…’, भारत की हार देख मोहम्मद शमी की आंखों से निकल रहे थे आंसू, कोच ने किया खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो