IND vs AUS: न कोहली, न पंत...ऑस्ट्रेलिया में छाया ये युवा भारतीय; सचिन-सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड
India vs Australia Test Series: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अब बढ़ता जा रहा है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। जहां पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी, तो वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। अभी तक दो मैचों में एक भारतीय युवा खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता है। दोनों मैचों में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में इस युवा खिलाड़ी ने अब पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में छाए नीतीश रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया और उनको सीधे ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिला। जिसको अभी तक इस युवा खिलाड़ी ने अच्छे से भुनाया भी है। 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। दो मैचों की चार पारियों में नीतीश 163 रन बना चुके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें;- Video: एडिलेड में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित, एक ने तो बल्लेबाजी से जीता सबका दिल
सचिन-सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड
अभी तक नीतीश रेड्डी ने 163 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 छक्के निकले हैं। पहले मैच में 3 और दूसरे मैच में नीतीश ने 4 छक्के लगाए थे। इसके साथ ही इस युवा खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे महान बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है। नीतीश अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 6 छक्के लगाए थे, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 5 छक्के लगाए थे।
दूसरे मैच में खेली थी अच्छी पारी
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में नीतीश ने 42 रन बनाए थे। जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इसके अलावा दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 42 ही रन निकले थे, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि टीम इंडिया इस मैच को 10 विकेट से हार गई।
ये भी पढ़ें;- Video: क्यों ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद एग्रेसिव हो गए सिराज? भारतीय गेंदबाज ने दिया जवाब