BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथ में ही है। यह घोषणा गुरुवार को बीसीबी अध्यक्ष फारूक अहमद के साथ शंटो की चर्चा के बाद की गई। हैरानी वाली बात यह है कि शाकिब अल हसन और लिटन दास जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
छह नवंबर से शुरू होगी सीरीज
अनामुल हक, तैजुल इस्लाम और हसन महमूद को टीम में जगह नहीं मिली है। महमूद कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी, जिसके मैच छह, नौ और 11 नवंबर को होने हैं। इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार को भुलाना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 15 मिनट और 8 गेंदों में हो गया ‘खेल’, वानखेड़े में टीम इंडिया की फ्रंटफुट से बैकफुट पर पहुंचने की कहानी
नाहिद राणा को मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में तेज गेंदबाज नाहिद राणा को शामिल किया गया है, जो अब तक सिर्फ टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक अपने छोटे करियर में अपनी स्पीड और बाउंस से काफी प्रभावित किया है। उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 16.46 की औसत से 26 विकेट दर्ज हैं।
क्या ढलान पर है विराट कोहली का टेस्ट करियर?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
अफगानिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश की वनडे टीम: सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा।
यह भी पढ़ें: मुंबई ने बुमराह-हार्दिक को क्यों दिए रोहित शर्मा से ज्यादा पैसे? इशारों-इशारों में हिटमैन ने बता दी बड़ी वजह