WI vs ENG: वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुआ 6 फीट का घातक खिलाड़ी, अब इंग्लैंड के उड़ाएगा होश!
Obed McCoy: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने अब तक खेले गए 3 मैच को अपने नाम कर लिया है और सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सीरीज का चौथा मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। बचे हुए 2 मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम में 6 फीट के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय को जगह दी है।
ओबेद मैकॉय की हुई टीम में एंट्री
ओबेद मैकॉय को चौथे और पांचवें टी-20 मैच के लिए शामिल किया गया है। उन्हें मैथ्यू फोर्ड की जगह टीम में शामिल किया गया है। फोर्ड को तीसरे मैच से पहले अभ्यास के दौरान जांघ में खिंचाव आ गया था और वह आखिरी 2 मैच से बाहर हो गए हैं। ओबेद मैकॉय सीपीएल में चोटिल होने के बाद वेस्टइंडीज के लिए शुरुआती तीन मैच में उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच अफ्रीका के लिए खेला था। लेकिन अब उन्हें टीम में मौका मिल गया है। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसने वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज जीतकर किसी भी प्रारूप में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है।
ओबेद मैकॉय का करियर
27 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने साल 2018 में ही वेस्टइंडिज के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक अपने करियर में खेले गए 2 वनडे मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 38 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 49 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.59 का रहा है। फर्स्ट क्लास में तेज गेंदबाज के नाम 6 विकेट हैं, जबकि 20 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 19 और 128 घरेलू टी-20 मैच में उनके नाम 161 विकेट दर्ज हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टी20 टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रॉस्टन चेस,ओबेद मैकॉय , शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड का टी-20 दल
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, साकिब महमूद, रीस टॉपले, माइकल-काइल पेपर, जॉर्डन कॉक्स, जॉन टर्नर , जाफर चौहान, आदिल रशीद।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय टीम के आगे ढेर हुए अफ्रीकी शेर, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो