On This Day: मेलबर्न में रहाणे ने खेली थी विजयी पारी, बॉक्सिंग डे-टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल
On This Day : टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा और बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। वहीं आज के दिन साल 2021 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अजिंक्य रहाणे ने बॉक्सिंग डे-टेस्ट में मेलबर्न के मैदान पर शानदार शतकीय पारी खेल कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अजिंक्य रहाणे ने लगाया था शतक
साल 2021 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बॉक्सिंग डे-टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था। उस वक्त विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। इस मैच में रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न में 112 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली उस मैच का हिस्सा नहीं थे, जिससे बल्लेबाजी को लेकर टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ी हुई थी, लेकिन रहाणे ने मोर्चा संभाला और एक विजयी पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘न कप्तानी, न फील्डिंग..’ पूर्व दिग्गजों ने रोहित शर्मा को लगाई लताड़
मेलबर्न में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे-टेस्ट
अब एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे-टेस्ट खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रन की पारी खेली। इसके अलावा सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाए। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 3 और आकाश दीप ने 2 विकेट चटकाए।
फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया और दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इसके अलावा तीसरा मैच गाबा में ड्रॉ रहा था। अब ये चौथा मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, जो टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘आपने क्या गलत किया..’ नाथन लियोन ने राहुल पर किया ऐसा कमेंट; देखें वीडियो