whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का एलान, बनाई ऑस्ट्रेलिया जैसी रणनीति

Pakistan Cricket Board ने बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया है, जिसमें बाबर आजम, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी रणनीति अपनाई है। 
08:30 AM Aug 20, 2024 IST | mashahid abbas
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का एलान  बनाई ऑस्ट्रेलिया जैसी रणनीति
Pakistan Playing 11

Pakistan Cricket Board ने बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसमें पहला मैच कल से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फेरबदल भी कर सकती है। वहीं, पाकिस्तान के नए टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी के लिए भी ये पहली सीरीज होगी, जिसमें वो जीत के साथ अपने कार्यकाल का आगाज करने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे बाबर आजम 

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 पर नजर डाली जाए तो अब्दुल्ला शफीक और सईम अयूब ओपनिंग और कप्तान शान मसूद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, अनुभवी बाबर आजम को चौथे नंबर पर रखा गया है। बाबर आजम के बाद मध्य क्रम की बल्लेबाजी की कमान उप कप्तान सऊद शकील और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर निर्भर रहेगी।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरह बनाई रणनीति 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जैसी रणनीति अपनाई है। ऑस्ट्रेलिया आमतौर पर अच्छी स्पिन खेलने वाली टीमों के खिलाफ 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरता है। पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी ही रणनीति अपनाई है। पाकिस्तान ने पहले मैच की प्लेइंग-11 में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। इसमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली शामिल हैं। जबकि टीम में स्पिन गेंदबाजी की कमान सऊद शकील और सलमान अली संभालेंगे जो कि स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में नहीं आते हैं।

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर एंट्री?

Advertisement

पाकिस्तान के लिए अहम है ये सीरीज 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हाल ही में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को सीरीज हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 5वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि पांचवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई। पाकिस्तान इस सीरीज को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारने के जुगत में है।

पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित पाकिस्तान की प्लेइंग-11 

अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उप कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद और मोहम्मद अली

ये भी पढ़ें : Indian Cricket Team ने जिस खिलाड़ी से फेरा मुंह, देंखे उसने कैसे मचा दिया गदर

ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़के सौरव गांगुली, विरोध में जो किया वो हो गया वायरल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो