PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, बाबर आजम की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम की निगाह दूसरे टेस्ट में वापसी करने पर लगी हुई है। इस सीरीज का दूसरा मैच भी मुल्तान में ही खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम में शामिल किए तीन स्पिनर्स
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान ने तीन स्पिनर्स शामिल किए हैं। टीम में नोमान अली और साजिद खान के साथ-साथ लेग स्पिनर जाहिद महमूद को भी मौका मिला है। वहीं, पाकिस्तान के लिए नंबर 4 पर कामरान गुलाम अपना डेब्यू करेंगे। वो टीम में बाबर आजम की जगह लेंगे। बाबर आजम को खराब प्रदर्शन की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया था।
क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे मोहम्मद शमी?
- हां
- न
- अभी कुछ कह नहीं सकते
आमिर जमाल करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत
Cricbuzz ने अपनी रिपोर्ट में पहले बताया था कि पाकिस्तान टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्पिन फ्रेंडली विकेट की मांग की है। इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज आमिर जमाल को मौका दिया है। नई बॉल से उनका साथ साजिद खान देंगे। साजिद खान इससे पहले भी नई बॉल से गेंदबाजी का चुके हैं। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में भी गेंदबाजी की शुरुआत की थी।
स्पिन के जाल में फंसाना चाहता है पाकिस्तान
इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ बहुत ज्यादा सहज नहीं होते हैं। ऐसे में पाकिस्तान इंग्लैंड की इस कमजोरी का फायदा उठाना चाहती है। टीम में सलमान अली आगा, सईम अयूब और सऊद शकील भी जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की XI: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नोमान अली, साजिद खान और जाहिद महमूद।