PAK vs NZ: पाकिस्तान को फिर मिली शर्मिंदगी वाली हार, कप्तान सलमान आगा को देनी पड़ी सफाई
Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जहां उसे एक बार फिर से कम अनुभवी न्यूजीलैंड टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा है। टीम सीफर्ट की अगुवाई में बल्लेबाजों के धांसू प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने मंगलवार को टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ की कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लगातार दूसरा मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा निराश दिखे।
उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'मैच के दौरान काफी ठंड थी। पिछले मैच की तुलना में यह अच्छा मैच था, जहां हमने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम की फील्डिंग भी शानदार थी। कुछ हिस्सों में टीम की बॉलिंग भी अच्छी थी। हमें जिस बाउंस को समझने की जरूरत है, वह अलग है। पावरप्ले के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी की। हारिस रऊफ ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हमें पावरप्ले में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। बैटिंग और बॉलिंग यूनिट के रूप में हमें पावरप्ले में अच्छा करना होगा।'
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने निकाला शाहीन अफरीदी का कचूमर, एक ओवर में जड़ डाले 4 गगनचुंबी छक्के
15-15 ओवर का हुआ मैच
डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया यह मैच बारिश की वजह से 15-15 ओवर का कर दिया गया था। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने पहले मैच के मुकाबले इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और निर्धारित ओवरों में 135 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान सलमान ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। 28 गेदों की उनकी इस पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा शादाब खान ने 26 जबकि आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी, बेन सीयर्स, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
टिम सीफर्ट ने खेली तूफानी पारी
पाकिस्तान से मिले 136 रनों के टारगेट को हासिल करने में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टीम सीफर्ट ने अहम योगदान दिया और सिर्फ 22 गेंदों पर ही 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बड़ी बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ओवर में ही एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार-चार छक्के जड़ डाले। इस दौरान शाहीन के ओवर में 26 रन आए।
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाक गेंदबाजों के कीवी बल्लेबाजों ने उड़ाए परखच्चे, दूसरे मैच में बुरी तरह रौंदा