PAK vs SA: बीच मैदान पर इस खिलाड़ी से भिड़ गए बाबर आजम, जमकर मचा बवाल
Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान के टॉप आर्डर बल्लेबाज बाबर आजम काफी शांत किस्म के इंसान है और उन्हें मैदान शायद ही किसी से भिड़ते हुए देखा गया है। लेकिन वो रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन प्रोटियाज ऑलराउंडर वियान मुल्डर से भिड़ गए। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 32वें ओवर की है, जहां बाबर ने गेंदबाज मुल्डर की गेंद पर उनकी तरफ ही एक शॉट खेला। मुल्डर ने यहां अपने फॉलो-थ्रू में बॉल को पकड़कर वापस बाबर की ओर फेंकी, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
इसके बाद मुल्डर ने बाबर से कुछ कहा और बाद में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी कुछ कहा। मामले को बढ़ता देख अंपायर बीच-बचाव में आए और दोनों खिलाड़ी को अलग कर दिया। यहां तक कि एडेन मार्करम और पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को भी इसमें दखल देना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- गेंद की जगह बल्ले से चमके फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी, आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
पाकिस्तान को मिला फॉलोऑन
मैच में साउथ अफ्रीका के पहली पारी में बनाए 615 रनों के भारी भरकम स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर ही सिमट गई। टीम की इस पारी में बाबर का ही सबसे बड़ा योगदान था, जहां उन्होंने 58 रनों की पारी खेली। प्रोटियाज टीम ने इसके बाद पाकिस्तान को फॉलोऑन दे दिया। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की, जहां मसूद के शतक और बाबर की 81 रनों की जोरदार पारी की बदौलत टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 213 रन बनाए।
मसूद-बाबर की जोड़ी ने रचा इतिहास
इस दौरान मसूद-बाबर की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 205 रनों की रिकॉर्ड-तोड़ ओपनिंग साझेदारी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद ने 166 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाकर टीम की वापसी कराई, जबकि बाबर दो साल से ज्यादा समय में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। उन्हें तीसरे सेशन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने गली में कैच आउट कराया। टीम को अभी पारी की हार से बचने के लिए 208 रन और बनाने हैं।
ये भी पढ़ें:- लगातार 66 टेस्ट खेले, महज 1 बार टीम से हुए थे ड्रॉप; कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को दिलाई थी नई पहचान