PAK vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, तीन साल बाद टीम में वापस आया ये दिग्गज
PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ये मैच सेंचुरियन में होगा। इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला था।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। पाकिस्तान की कप्तानी शान मसूद कर रहे हैं। प्लेइंग XI में बाबर आजम की वापसी हुई है। इसके अलावा नसीम शाह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। टीम में तीन साल बाद मोहम्मद अब्बास को मौका मिला है। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक का नाम प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। इस मैच में शान मसूद सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। वहीं बाबर आजम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
साउथ अफ्रीका में किया है अच्छा प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। लेकिन वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया था। फैंस एक बार से टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। सभी की निगाह बाबर पर टिकी हुई है। उनके पास अपने आलोचकों को जवाब देने का मौका है।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, डेन पैटरसन, कॉर्बिन बॉश