PAK vs SA: रियान रिकल्टन के नाम साल 2025 का पहला शतक, इस खास उपलब्धि से सिर्फ 24 रन दूर
Pakistan vs South Africa: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बना चुकी साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम के लिए दूसरे टेस्ट के पहले दिन कप्तान टेंबा बवुमा और सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ डाले। इस दौरान बवुमा ने 106 रनों की पारी खेली, जबकि रिकल्टन 176 रन बनाकर नाबाद रहे।
रिकल्टन का यह शतक साल 2025 का पहला शतक है। वो अगर मैच के दूसरे दिन 24 रन और बना लेते हैं तो फिर वो इतिहास रच देंगे। रिकल्टन 24 रन बनाते ही अपने करियर का ना सिर्फ पहला दोहरा शतक पूरा कर लेंगे, बल्कि खास मामले में टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ की बराबरी भी कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा मैदान, पहुंचे अस्पताल
दोहरा शतक पूरा करते ही रिकल्टन पिछले दस साल में टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले प्रोटियाज ओपनर बन जाएंगे। टीम के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच में यह कारनामा स्मिथ ने 2013 में किया था, जब उन्होंने पाक गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 234 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 16 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर प्रोटियाज टीम पाकिस्तान को पारी और 92 रनों से हराने में सफल रही थी।
प्रोटियाज टीम का स्कोर 316-4
रिकल्टन और बवुमा के शतक के शतक के दम पर टीम ने न्यूलैंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 316 रन बनाए। रिकल्टन और कप्तान बवुमा ने चौथे विकेट के लिए 235 रन जोड़े। टीम ने एक समय 72 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे और टीम पर जल्द आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। यह रिकल्टन का पिछले तीन मैचों में दूसरा टेस्ट शतक है। उनकी इस पारी में 21 चौके और एक छक्का शामिल रहे। उनके करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, जहां वो अपनी पहली 12 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए थे। लेकिन अब लगता है कि उन्होंने इसकी अच्छी तरह भरपाई की है।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली की बेटी का कार एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं सना