PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इन 3 दिग्गजों की हुई वापसी
PAK vs SA: पाकिस्तान इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलनी हैं। इसी बीच पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है।
वनडे वर्ल्ड कप के बाद इन खिलाड़ियों को मिला मौका
टीम में 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में कागिसो रबाडा की वापसी हुई है। इसके अलावा दिसंबर 2023 के बाद पहली बार डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन को भी टीम में शामिल किया गया है। युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका को पहली बार दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में शामिल किया गया है।
वो पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता था। तेज गेंदबाजी विभाग में ओटनील बार्टमैन के अलावा ऑलराउंडर मार्को जेनसन और एंडिले फेहलुकवायो भी हैं।
कोच रॉब वाल्टर ने कही ये बात
दक्षिण अफ्रीका के लिमिटेड ओवर टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि ये एक मजबूत टीम है। हमने चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रख कर टीम का चुनाव किया है। हमने अपनी सबसे मजबूत टीम का चयन किया है। इसमें हर खिलाड़ी अपने दिन मैच विनर बन सकता है। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि ये टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
उन्होंने आगे कहा कि हम इस टीम से बहुत खुश हैं। यह सीरीज अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हमारे संयोजन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण होगी। हम इस चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"
साउथ अफ्रीका की टीम
टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जोर्ज़ी,मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन