होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

PAK vs WI: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है।
05:11 PM Jan 09, 2025 IST | Ashutosh Singh
Advertisement

PAK vs WI: पाकिस्तान को आने वाले समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज चोटिल हो गया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी पाकिस्तान को 2 -0 से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को लगी चोट

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई है। इस वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें हाथ में गेंद लगी थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें मौका मिल सकता है। वो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर चुके हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान को एक बार फिर से मोहम्मद रिजवान पर निभर रहना पड़ेगा।

 

Advertisement

18 साल बाद वेस्टइंडीज पहुंची हैं पाकिस्तान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। हालांकि वेस्टइंडीज ने दो बार लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है।

17 जनवरी से खेला जाएगा पहला मैच

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन।

Open in App
Advertisement
Tags :
PAK vs WI
Advertisement
Advertisement