PAK vs ENG: पाकिस्तान ने निकाली बैजबॉल की हवा, इंग्लैंड को दी 9 विकेट से मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
Pakistan vs England: नोमान अली और साजिद खान की स्पिन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट ने जबरदस्त पलटवार किया है, जहां उसने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-1 कब्जा जमाया है। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 37 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने इस टारगेट को महज 3.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
नोमान-साजिद ने किया इंग्लैंड का काम तमाम
नोमान और साजिद की जोड़ी ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के सभी 10 विकेट झटककर मेहमान टीम को 112 रन पर आउट कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले जीत हासिल कर ली। शान मसूद ने छह गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। दूसरी पारी में नोमान ने 42 रन पर 6 विकेट और साजिद ने 69 रन पर 4 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 33, जबकि हैरी ब्रूक ने 26 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’
पाकिस्तान में न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई इंग्लैंड
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 24-3 से की, लेकिन टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, जिससे पूरी टीम 37.2 ओवर में पाकिस्तान में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था जबकि पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 152 रन से जीता था। दोनों ही मैच मुल्तान में खेले गए थे। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सैम अयूब का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया था।
मसूद के नाम पहली कामयाबी
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। पिछले साल नियुक्त होने के बाद से पाक कप्तान ने अपनी पिछली दो सीरीज गंवाई थी, जो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई थीं। इस दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से गंवाई जबकि बांग्लादेश की टीम भी घर में उसको 2-0 से पीटकर गई थी।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह