पाकिस्तान क्रिकेट में शुरू हुआ नया बवाल, आमने-सामने आए कोच-खिलाड़ी
Pakistan Cricket Team मैच के साथ-साथ विवादों के लिए भी सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन करके ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी होश उड़ गए हैं। पीसीबी ने इस मामले के सामने आने के बाद सख्त रूप अपनाया और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा को उनके पद से हटा दिया। ये मामला सीधा कोच के साथ बदतमीजी को लेकर था।
गैरी कस्टर्न ने लगाए आरोप
पाकिस्तान के एक न्यूज एजेंसी ने इस मामले का खुलासा किया है। एजेंसी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच गैरी कस्टर्न और अजहर महमूद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शिकायत की है कि टी20 वर्ल्ड कप और आयरलैंड व इंग्लैंड के दौरे पर टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कोचिंग स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार किया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल के अनुसार शाहीन शाह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे थे। गैरी कस्टर्न ने पीसीबी से ये भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ी गंभीर नहीं थे। वह एक-दूसरे के खिलाफ साजिश रच रहे थे। इससे टीम को नुकसान उठाना पड़ा था।
शाहीन को हटाकर बाबर को सौंपी थी कमान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद टी20 क्रिकेट टीम की कमान शाहीन शाह आफरीदी को दी थी। शाहीन शाह आफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के दौरे पर बुरा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद शाहीन शाह आफरीदी से कप्तानी लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कप्तान बाबर आजम को बना दिया था। शाहीन शाह आफरीदी इसी फैसले से नाराज चल रहे थे।
ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम
शाहीन पर भी एक्शन ले सकता है पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पर भी एक्शन ले सकती है। इस क्रम में पीसीबी ने हाल ही में कोच गैरी कस्टर्न के साथ बैठक भी की थी। अब देखना है कि पीसीबी इस मामले पर शाहीन शाह आफरीदी पर क्या कार्रवाई करेगा। पाकिस्तान में पहले भी कोच और खिलाड़ियों के बीच विवाद होता रहा है, लेकिन इस बार पीसीबी ने अपने मैनेजर पर ही कार्रवाई करके सख्त रूप अपनाया है।
वहाब रियाज ने दी थी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की राष्ट्रीय चयन समिति से हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैं बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैं इस ब्लेम गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक पत्र भी शेयर किया जिसमें लिखा था कि पीसीबी के लिए चयन समिति के सदस्य के रूप में उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
शाहिद अफरीदी ने बाबर पर निकाली भड़ास
एक ओर शाहीन आफरीदी, कोच कैरी कस्टर्न और पीसीबी के बीच ये उठापटक चल रही है तो दूसरी ओर शाहीन शाह आफरीदी के ससुर दिग्गज खिलाड़ी शाहिद आफरीदी लगातार बाबर आजम पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को बतौर कप्तान काफी मौके मिल चुके हैं। अब अगर पीसीबी किसी और को कप्तान चुनती है तो उसे पूरा मौका दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने कैच पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बाउंड्री से पैर टच होने की बताई सच्चाई