बवाल के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से आई एक और बड़ी खबर, बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद हेड कोच ने उठाया ये कदम
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय बवाल मचा हुआ है। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तानी टीम पहले ही दौरे से बाहर हो गई थी। टीम को इस टूर्नामेंट में USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। इसी बीच लिमिटेड ओवर टीम के कोच गैरी कर्स्टन टीम का साथ छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। बता दें कि बाबर आजम ने हाल में ही व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB नए कप्तान की तलाश में जुटा है।
साउथ अफ्रीका वापस लौटे गैरी कर्स्टन
हाल में ही पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने सिलेक्टर्स और बोर्ड अधिकारियों के साथ कई मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने चैंपियंस कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात की थी। इसके बाद अब वो अपने देश साउथ अफ्रीका वापस लौट गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने के आखिर तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) लिमिटेड ओवर टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान कर सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अब गैरी कर्स्टन 29 अक्टूबर को सीधे मेलबर्न में पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2024 में गैरी कर्स्टन को दो साल के लिए पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम का हेड कोच बनाया था। वहीं, टेस्ट के कोच जेसन गिलेस्पी हैं।
नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है सीरीज
पाकिस्तान की टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस दौरान उन्हें तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का आगाज चार नवंबर को मेलबर्न में होगा। वहीं। 14 नवंबर से T20I सीरीज खेली जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरे से पहले पाकिस्तान को नया कप्तान मिल जाएगा। विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।