whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

24 घंटे में पलटा रिटायरमेंट का फैसला, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया भद्दा मजाक

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने मात्र 24 घंटे में अपने रिटायरमेंट के फैसले से यूटर्न मार लिया है। 22 साल के बॉलर का कहना है कि उन्होंने यह फैसला भावनाओं में बहकर ले लिया था।
10:11 PM Jan 15, 2025 IST | Shubham Mishra
24 घंटे में पलटा रिटायरमेंट का फैसला  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया भद्दा मजाक
Ihsanullah

Ihsanullah Retirement U-turn: क्रिकेट में रिटायरमेंट लेना और अपने फैसले से यूटर्न मारना बड़ी आम से बात हो गई है। खासतौर पर पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को यह करते हुए कुछ ज्यादा ही देखा जाता है। पड़ोसी मुल्क से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। 22 साल के तेज गेंदबाज ने अचानक से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अब अजीबोगरीब बात यह है कि महज 24 घंटे के अंदर ही इस गेंदबाज ने अपना फैसला भी बदल डाला। बॉलर ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के ड्रॉफ्ट में किसी टीम ने नहीं पूछा,तो आवेश में आकर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। अपने अटपटे फैसले की वजह से सुर्खियों में आए पाकिस्तान के इस फास्ट बॉलर का नाम इहसानुल्लाह है।

Advertisement

24 घंटे में बदल गया फैसला

दरअसल, मंगलवार को पाकिस्तान के उभरते हुए गेंदबाज इहसानल्लाह ने पीएसएल से अचानक से रिटायरमेंट लेने की घोषणा करते हुए सनसनी फैला दी। महज 22 साल के इहसानुल्लाह की संन्यास की खबर से हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, महज 24 घंटे बाद ही पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए इहसानुल्लाह ने अपने फैसले से यूटर्न मार लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने की वजह से उन्होंने आवेश में आकर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

Advertisement

फास्ट बॉलर ने कहा कि वह कोई संन्यास नहीं ले रहे हैं और गेंदबाजी में अपनी कड़ी मेहनत जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, "आपको पता है कि किसी फ्रेंचाइजी ने मुझे नहीं चुना था और लोगों ने दिमाग भी खराब कर दिया था, तो इस वजह से जज्बात में आकर मैंने यह फैसला किया था। वरना मैं यह फैसला नहीं करता। मैं मेहनत करूंगा और जिन लोगों ने मुझे सिलेक्ट नहीं किया है, वही लोग मुझे सिलेक्ट करेंगे।"

Advertisement

PSL में जमाया था रंग

इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन में बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7.59 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए टूर्नामेंट में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे। पीएसएल में दमदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला था और उनकी पाकिस्तान की नेशनल टीम में एंट्री हुई थी। पाकिस्तान की ओर से इहसानुल्लाह अब तक एक वनडे और चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इहसानुल्लाह अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। कुल मिलाकर वह पाकिस्तान की तरफ से 6 विकेट निकाल चुके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो