ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, इन स्टार प्लेयर्स की हुई वापसी
Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की वापसी हुई है। इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद आराम दिया गया था। पहले मैच में पाक टीम को हार मिली थी, लेकिन टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे मैच में जीत हासिल की।
तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार खेलने के बाद वनडे टीम में वापसी की। युवा तेज गेंदबाज को हाल ही में फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में चैंपियंस कप में 17 विकेट लेने का इनाम मिला है।
नए खिलाड़ियों में किसे मिला मौका?
टीम में जो अन्य नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, उसमें अराफात मिन्हास, ओमैर बिन यूसुफ, सूफियान मुकीम, फैसल अकरम, अहमद दानियाल और जहानदाद खान का नाम शामिल है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि सिलेक्टर्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखकर इन खिलाड़ियों को चुना है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं मिली टीम में जगह, अब सामने आया मोहम्मद शमी का पहला रिएक्शन
क्या तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
क्या तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
4 नवंबर से शुरू होगा दौरा
उन्होंने आगे कहा कि टीम ने रोटेशन पॉलिसी को भी ध्यान रखा था। पाकिस्तान का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में पहले वनडे के साथ शुरू होगा। इसके बाद टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 24 नवंबर को बुलावायो में पहला वनडे खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम- आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम- अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट गए सभी टीमों के पसीने, 2 खिलाड़ियों ने किया था बड़ा कारनामा