चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी ने किया टीम का ऐलान, असद वाला को सौंपी कप्तानी

टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
04:49 PM May 08, 2024 IST | Rajat Gupta
पापुआ न्यू गिनी ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
Advertisement

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बल्लेबाज असद वाला को टीम की कमान सौंपी गई है। ऑलराउंडर चार्ल्स अमिनी को उपकप्तानी का कार्यभार सौंपा गया है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2021 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। जैक गार्डनर, जो तीन साल पहले रिजर्व थे, अब टीम में चुने गए हैं। साइमन अताई, जेसन किला, गौडी टोका, नोसैना पोकाना और डेमियन रावू को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह गार्डनर, एली नाओ, हिला वेरे, जॉन कारिको और सेमा कामिया को मौका मिला है।

Advertisement

कप्तान ने कही ये बात

2021 में PNG टूर्नामेंट के पहले दौर में ओमान, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश से हार गई थी और सुपर 12 में जगह बनाने में असफल रही थी। कप्तान वाला ने कहा, "हमारी टीम काफी उत्साहित है। कुछ खिलाड़ी जो पिछले टी20 विश्व कप में गए थे, उनके लिए बहुत सारी ट्रेनिंग के बाद अब यह एक अलग एहसास है, क्योंकि पिछली बार यह कोविड के दौरान था और तैयारी उतनी अच्छी नहीं थी जितनी हम अभी कर रहे हैं। मैं इस आयोजन का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।"

20 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। पापुआ न्यू गिनी को ग्रुप C में रखा गया है। इस ग्रुप में उनके अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और युगांडा को भी जगह मिली है। टूर्नामेंट के पहले दिन दूसरे ही मैच में पापुआ न्यू गिनी का सामना वेस्टइंडीज से होगा।

Advertisement

टी20 विश्व कप 2024 के लिए PNG टीम

असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी (उप-कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ, टोनी उरा।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘विराट या सूर्या नहीं जायसवाल और दुबे पर रखें अपनी नजर..’ रवि शास्त्री का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement
Tags :
Papua New GuineaT20 World Cup 2024
Advertisement
Advertisement