खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

ओलंपिक में 1 दिन पहले ही शुरू हो जाएगा भारत का इवेंट, देखें पूरी सूची

Paris Olympic 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है। इस बार भारत से 47 महिला और 65 पुरुष खिलाड़ी इस खेल में प्रतिभाग करने जा रहे हैं। भारत का ओलंपिक में आगाज 25 जुलाई से होगा। जिसका पूरा शेड्यूल जारी हो गया है।
11:06 AM Jul 09, 2024 IST | mashahid abbas
Neeraj Chopra
Advertisement

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है। खेलों के इस महाकुंभ में इस बार भारतीय टीम अब तक के सबसे बड़े दल के रूप में प्रवेश करेगा। टूर्नामेंट भले ही 26 जुलाई से शुरू हो रहा हो लेकिन भारत के इवेंट 26 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगे। भारत इस बार 112 खेलों में से 16 खेल में दावेदारी पेश करता हुआ नजर आएगा। इसमें देश की 47 महिला और 65 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत ने पिछले ओलंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे। इस बार भारत के मेडल की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। भारत के ओलंपिक में कब-कब और कौन से खेल होंगे इसकी सूची सामने आ गई है।

Advertisement

यहां देखें भारत के कब-कब इवेंट होंगे 

25 जुलाई 

खेल इवेंट 
तीरंदाजी (आर्चरी)महिला इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड
पुरुष इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड

27 जुलाई 

हॉकीभारत बनाम न्यूजीलैंड
बैडमिंटनपुरुष और महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज
पुरुष और महिला डबल्स ग्रुप स्टेज
बॉक्सिंगराउंड ऑफ 32
रोइंगपुरुष सिंगल्स सक्लस हीट्स
शूटिंग10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच
10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन
टेबल टेनिसमहिला और पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32
टेनिसमहिला और पुरुष सिंगल्स पहला राउंड
महिला और पुरुष डबल्स पहला राउंड

28 जुलाई 

तीरंदाजीमहिला टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स रेपेचेज राउंड
शूटिंग10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल
तैराकीपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स
महिला 200 मीटर फ्री स्टाइल हीट्स
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल एसएफ

29 जुलाई

तीरंदाजीपुरुष टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
ह़ॉकीभारत बनाम अर्जेंटीना
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स एसएफ ई/एफ
शूटिंगट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल
तैराकीपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल
टेबल टेनिसपुरुष और महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 64
टेनिसदूसरे राउंड के मैच

30 जुलाई 

तीरंदाजीमहिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत दिन-1
हॉकीभारत बनाम आयरलैंड
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स क्वार्टर फाइनल
शूटिंगट्रैप महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड
टीम मेडल मैच
ट्रैप पुरुष फाइनल

31 जुलाई 

बॉक्सिंगक्वार्टर फाइनल
घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत दिन-2
रोइंगपुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल
शूटिंग50 मीटर राइफल 3 पोजिशन
पुरुष क्वालिफिकेशन
ट्रैप महिला फाइनल
टेबल टेनिसराउंड ऑफ 16
टेनिसपुरुष डबल्स सेमीफाइनल

1 अगस्त

एथलेटिक्सपुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक
बैडमिंटनपुरुषों और महिलाओं के डबल्स क्वार्टर फाइनल
पुरुषों और महिलाओं के सिंगल्स राउंड ऑफ 16
ह़ॉकीभारत बनाम बेल्जियम
गोल्फपुरुषों का राउंड-1
जूडोमहिलाओं का 78 किग्रा राउंड ऑफ 32 से फाइनल तक
रोइंगपुरुषों का सिंगल स्कल्स एसएफ ए/बी
सेलिंगपुरुषों और महिलाओं की डिंगी रेस 1-10
शूटिंग50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों का फाइनल
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिलाओं का क्वालिफिकेशन
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं का सिंगल क्वार्टर फाइनल
टेनिसपुरुषों का सिंगल क्वार्टर फाइनल

2 अगस्त

तीरंदाजीमिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट क्वालिफिकेशन
बैडमिंटनमहिला डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
हॉकीभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
गोल्फपुरुष राउंड-2
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स फाइनल
शूटिंगस्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफायर
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल
टेबल टेनिसपुरुष और महिला सिंगल्स सेमीफाइनल

3 अगस्त 

तीरंदाजीमहिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल
एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट फाइनल
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
महिला डबल्स पदक मैच
बॉक्सिंगक्वार्टर फाइनल
गोल्फपुरुष राउंड-3
शूटिंगस्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन दिन-2
स्कीट महिला क्वालिफिकेशन दिन-1
25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल
स्कीट पुरुष फाइनल
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स मेडल मैच
टेनिसपुरुष सिंगल्स मेडल मैच

4 अगस्त 

तीरंदाजीपुरुषों का व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
एथलेटिक्समहिलाओं का 300 0 मीटर स्टीपलचेज राउंड-1
पुरुषों का लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशन
बैडमिंटनमहिला और पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स मेडल
मुक्केबाजीसेमीफाइनल
घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल
हॉकीपुरुषों का क्वार्टर फाइनल
गोल्फपुरुषों का राउंड-4
शूटिंग25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
पुरुषों का क्वालिफायर स्टेज-1
स्कीट महिलाओं का क्वालिफिकेशन दिन-2
स्कीट महिलाओं का फाइनल
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स मेडल मैच

5 अगस्त 

एथलेटिक्सपुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड-1
महिलाओं की 5000 मीटर का फाइनल
बैडमिंटनमहिला और पुरुष सिंगल्स मेडल मैच
शूटिंगस्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का फाइनल
स्कीट मिक्स्ड टीम मेडल मैच
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम राउंड ऑफ 16
कुश्तीमहिलाओं का 68 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

6 अगस्त 

एथलेटिक्सपुरुषों का जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल
पुरुषों की लॉन्ग जंप
बॉक्सिंगसेमीफाइनल
हॉकीपुरुषों का सेमीफाइनल
सेलिंगपुरुषों और महिलाओं की डिंगी मेडल रेस
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम क्वार्टर फाइनल
कुश्तीमहिलाओं की 68 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

7 अगस्त 

एथलेटिक्सपुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल
मैराथन रेस वॉक
मिक्स्ड रिले
महिलाओं की 100 मीटर हर्डर रेस राउंड-1
महिलाओं की जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
पुरुषों की हाई जंप क्वालिफिकेशन
पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन
मुक्केबाजीपुरुषों की 63.5 किग्रा और 80 किग्रा फाइनल
गोल्फमहिलाओं का राउंड-1
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं का टीम इवेंट क्वार्टर फाइनल
वेटलिफ्टिंगमहिलाओं की 49 किग्रा
कुश्तीमहिलाओं की 50 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच
महिलाओं की 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

8 अगस्त 

एथलेटिक्सपुरुषों का जेवलिन थ्रो फाइनल
महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ स्पेचेज
महिलाओं की शॉट पुट क्वालिफिकेशन
मुक्केबाजीपुरुषों का 51 किग्रा और महिलाओं का 54 किग्रा फाइनल
हॉकीपुरषों का मेडल मैच
गोल्फमहिलाओं का राउंड-2 टेबल
टेनिसपुरुषों और महिलाओं का सेमीफाइनल
कुश्तीमहिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल
महिलाओं का 53 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

9 अगस्त 

एथलेटिक्समहिलाओं और पुरुषों की 4x400 मीटर रिले राउंड-1
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल
महिलाओं का शॉट पुट फाइनल
पुरुषों का ट्रिपल जंप फाइनल
मुक्केबाजीपुरुषों की 71 किग्रा फाइनल
महिलाओं की 50 किग्रा फाइनल
पुरषों की 92 किग्रा फाइनल
महिलाओं की 66 किग्रा फाइनल
गोल्फमहिलाओं की राउंड-3
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम मेडल मैच
कुश्तीमहिलाओं की 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
पुरुषों की 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं की 62 किग्रा राउंड ऑफ 16 से क्वार्टर फाइनल

10 अगस्त 

एथलेटिक्समहिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ फाइनल
महिलाओं की जैवलिन थ्रो फाइनल
पुरुषों की हाई जंप फाइनल
मुक्केबाजीमहिलाओं की 57 किग्रा, पुरुषों की 57 किग्रा, महिलाओं का 75 किग्रा और पुरुषों की 92 किग्रा फाइनल
गोल्फमहिलाओं का राउंड-4
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम का मेडल मैच
कुश्तीमहिलाओँ का 76 किग्रा क्वार्टरफाइनल और 76 किग्रा मेडल मैच

11 अगस्त

कुश्तीमहिलाओं का 76 किग्रा मेडल मैच

ये भी पढ़ें:- ‘और यहां से पलट गया था पूरा मैच’…डेल स्टेन ने बताया फाइनल में कहां पलटी बाजी

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर और श्रीलंका दौरे को लेकर BCCI करने वाली है बड़ा ऐलान, फैंस को है बेसब्री से इंतजार

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
IndiaOlympicOlympic 2024Paris Olympic
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement