ओलंपिक में नहीं चला बिहार की विधायक का जादू, जानिए शूटिंग में कैसा रहा श्रेयसी सिंह का प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक में बिहार की विधायक भी अपनी किस्मत आजमाने पहुंची थीं। मगर सियासी मैदान में जीत हासिल करने वाली खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ में सफल नहीं हो पाईं। इतिहास में ऐसा कई बार देखा गया है कि कई ओलंपियन विधानसभा ही क्या संसद भवन तक भी पहुंचे। मगर श्रेयसी सिंह पहली ऐसी विधायक हैं, जो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची।
पेरिस ओलंपिक में श्रेयसी सिंह शॉटगन ट्रैप में भारत को पदक दिलाने के लिए कम्पीट कर रही थीं। उनके साथ राजेश्वरी देवी भी इस इवेंट में भाग ले रही थीं। मगर दोनों ही उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं। श्रेयसी सिंह 22वें और राजेश्वरी कुमारी 21वें नंबर पर रहीं। श्रेयसी सिंह बिहार से इकलौती एथलीट हैं, जिनका पेरिस ओलंपिक के लिए चयन हुआ था।
कहां से विधायक हैं श्रेयसी
श्रेयसी सिंह पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी हैं और वर्तमान में बिहार के जमुई से विधायक हैं। दरअसल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर ने एक और ओलंपिक कोटा हासिल किया था, जिसकी वजह से श्रेयसी को टीम में शामिल किया गया। इस साल श्रेयसी का प्रदर्शन हालांकि बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। कतर के दोहा में ISSF फाइनल ओलंपिक शॉटगन क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई थीं।
कॉमनवेल्थ में जीता था गोल्ड
श्रेयसी सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। जबकि 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड पर निशाना साधा था। 33 साल की श्रेयसी राजघराने से तालुक्क रखती हैं।
शूटिंंग में आ चुके हैं 2 कांस्य
पेरिस ओलंपिक में भले ही श्रेयसी और राजेश्वरी कमाल नहीं दिखा सकी हों, लेकिन अब तक शूटिंंग में दो कांस्य पदक भारत को मिल चुके हैं। मनु भाकर ने इस ओलंपिक में दो पदक जीत चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: नमस्कार! ओलंपिक गेम्स विलेज पहुंचे नीरज चोपड़ा