बाल काटे..कपड़े कम किए..यहां तक कि खून भी निकाला, गोल्ड लाने को विनेश ने क्या-क्या नहीं किया
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं। 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उनको डिस्क्वालीफाई किया जा चुका है। ओलंपिक में भारत के चीफ मेडिकल ऑफिसर दिनशॉ पारदीवाला के अनुसार विनेश ने वजन कम करने के लिए काफी पसीना बहाया। उन लोगों ने मिलकर कई ट्रिक्स अपनाईं, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। वजन कम दिखे, इसके लिए विनेश के नाखून और बाल काटे गए। कपड़े छोटे किए गए, लेकिन वजन कम नहीं हो सका। वहीं, विनेश को अयोग्य करार दिए जाने के बाद IV फ्लूइड दिए गए और ब्लड की जांच की गई। रिपोर्ट में सब नॉर्मल मिला। पारदीवाला के अनुसार सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण वे मेडल से चूक गईं। कई बार देखने में आता है कि पहलवान अपने प्रतिद्वंद्वी पर पकड़ बनाने के लिए प्राकृतिक वजन से कम वाले वर्ग में भाग लेते हैं। स्पोर्ट्सस्टार के मुताबिक उन्होंने वजन कम करने के लिए खून भी बहाया।
यह भी पढ़ें:किसी ने अंपायर को पीटा तो किसी ने साथी को; विनेश फोगाट से पहले ये पांच खिलाड़ी भी Olympics से हो चुके बाहर
श्रेणी के वजन को कम करने के लिए पहलवान सोना बाथ लेने के साथ ही व्यायाम का सहारा लेते हैं। लेकिन वजन कम होने के कारण ऊर्जा की कमी या कमजोरी जैसी दिक्कतें आ सकती हैं। जिससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है। इसे कम करने के लिए पहलवान सीमित पानी पीने के अलावा हाई एनर्जी वाली चीजें खाते हैं, जिससे फिर ऊर्जा हासिल हो जाती है। लेकिन ये सब आमतौर पर वजन का माप होने के बाद किया जाता है। न्यूट्रिशिनिस्ट ने विनेश फोगाट को रोजाना डेढ़ किलोग्राम पोषण का सेवन करने की सलाह दी थी। जिससे प्रतियोगिता के बाद वजन बढ़ने का जोखिम था। विनेश शीर्ष वरीयता प्राप्त यूई सुसाकी, ओक्साना लिवाच और युस्नेलिस गुजमैन को पहले के 3 मुकाबलों में शिकस्त दे चुकी थीं।
ब्लड टेस्ट के अलावा सभी रिपोर्ट्स सामान्य
इसके बाद से उनका वजन असामान्य हो गया था। पानी की कमी महसूस न हो, उनको थोड़ा-थोड़ा पानी मुकाबले से पहले दिया गया था। वजन घटाने के लिए दूसरे तरीके भी आजमाए गए। इन सब प्रयासों के बाद फाइनल की सुबह उनका वेट 100 ग्राम अधिक निकला। बाल काटने, नाखून काटने और कपड़े छोटे किए गए। लेकिन वेट कम नहीं हो सका। भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वे मुकाबले से बाहर हो गईं। मुकाबले से बाहर होने के बाद विनेश को स्थानीय ओलंपिक अस्पताल ले जाया गया। जहां ब्लड टेस्ट के अलावा कई सैंपल लिए गए। जिसमें उनकी रिपोर्ट ठीक आई।
यह भी पढ़ें:विनेश फोगाट ने बिना सोए रातभर बहाया पसीना, बेहोश हुईं…हुआ ऐसा हाल, तस्वीरें तोड़ देंगी दिल
ये भी पढ़ें: ‘लड़का, लड़की बन खेले तो ठीक, लेकिन 100 ग्राम वजन के कारण फोगाट को किया बाहर’; भड़के फैंस