होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ओलंपिक में खेलेगा रेपिस्ट! 12 साल की बच्ची से किया था गंदा काम, अब नेशनल टीम में शामिल

Paris Olympics Steven van de Velde: पेरिस ओलंपिक्स में एक खिलाड़ी के हिस्सा लेने पर विवाद शुरू हो गया है। डच खिलाड़ी स्टीवन वैन डी वेल्डे पर नाबालिग से रेप का आरोप लग चुका है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है...
05:53 PM Jul 24, 2024 IST | Pushpendra Sharma
पेरिस ओलंपिक्स में एक डच खिलाड़ी के हिस्सा लेने पर बवाल।
Advertisement

Paris Olympics Steven van de Velde: पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। जहां दुनियाभर के एथलीट्स हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट ओलंपिक्स में कई बार विवाद भी सामने आ चुके हैं। कभी यहां सेक्स बेड को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है तो कभी एथलीट्स पर बदतमीजी और डोपिंग का आरोप लगता है। अब ओलंपिक्स में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे इस महाकुंभ में विवाद बढ़ सकता है। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

Advertisement

स्टीवन वैन डी वेल्डे पर दर्ज हो चुका है रेप का मामला 

दरअसल, ओलंपिक्स में इस बार एक ऐसा एथलीट हिस्सा लेगा, जिस पर 12 साल की बच्ची से रेप का आरोप लग चुका है। हम बात कर रहे हैं डच वॉलीबॉल स्टार स्टीवन वैन डी वेल्डे की, जिनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन उनके कैरेक्टर पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। स्टीवन वैन डी वेल्डे पर 2014 में ब्रिटेन की एक बच्ची से रेप का आरोप लगा था। स्टीवन वैन डी वेल्डे ने एक ग्लैमरस एथलीट से शादी की थी। नीदरलैंड का यह स्टार खिलाड़ी रविवार की सुबह अपना पहला बीच वॉलीबॉल मैच खेलेगा।

इंटरव्यू देने पर रोक

स्टीवन वैन डी वेल्डे के डच टीम में शामिल होने पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। नेशनल कमेटी को भी उनके ओलंपिक्स में भाग लेने पर माथापच्ची करनी पड़ रही है। वेल्डे के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। जिसमें अन्य एथलीटों के साथ ओलंपिक गांव में रहने और मीडिया को इंटरव्यू देने पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ओलंपिक शुरू होने से पहले एथलीटों को लगा बड़ा झटका, फूड के मेन्‍यू से हटी ये फेमस डिश

पुलिस अधिकारी है वाइफ

वैन डे वेल्डे को रेप के आरोप में सजा भी हो चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद अपनी सजा के बावजूद उन्होंने अपना जीवन नए सिरे से शुरू किया था। उन्होंने जर्मनी की हाई प्रोफाइल वॉलीबॉल खिलाड़ी किम बेहरेंस से शादी की है। किम बेहरेंस एक पुलिस अधिकारी भी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। कपल ने 2022 में शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। वैन डे वेल्डे को अपने बेटे के जन्म से पांच साल पहले 2017 में जेल से रिहा किया गया था।

क्या है रेप का मामला?

ब्रिटेन की एक 13 साल की लड़की ने वैन डे वेल्डे से फेसबुक पर दोस्ती की थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोनों मिलने लगे। वैन डे वेल्डे पर आरोप है कि उन्होंने लड़की की सही उम्र जानते हुए भी उसे बरगलाना शुरू कर दिया। एक दिन दोनों होटल की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें ये नहीं मिला। 2 अगस्त 2014 को उन्होंने फर्जटन लेक के पास रात बिताई। अगली सुबह जब लड़की का परिवार बाहर गया हुआ था तो वह उसे अपने घर ले गई, जहां वैन डे वेल्डे ने उसकी बहन के बेडरूम में बलात्कार किया। अगली सुबह उसने वेल्डे ने लड़की को गर्भनिरोधक गोली लेने की सलाह दी और चला गया। फिर लड़की परिवार नियोजन क्लिनिक में चली गई। जहां अधिकारियों को पूरे मामले के बारे में पता चला। इसके बाद वेल्डे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। वेल्डे को ब्रिटेन प्रत्यर्पित कर दिया गया। अदालत में उसने रेप के तीन मामलों को स्वीकार कर लिया। हालांकि उसका कहना था कि ये क्षणिक आवेश में किया था और वह आदतन अपराधी नहीं है।

ये भी पढ़ें: Paris Olympics: 14 साल उम्र, भारत की सबसे युवा एथलीट, कौन हैं धिनिधि देसिंघु? जो ओलंपिक में रच सकती हैं इतिहास 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये 4 टीमें बदल सकती हैं अपना कप्तान, इस दिग्गज पर भी लटकी तलवार 

Open in App
Advertisement
Tags :
Olympics 2024Paris Olympics
Advertisement
Advertisement