भारत को लगा बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी डोपिंग में फंसा...हो गया सस्पेंड
Paris Paralympics 2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होना है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो पैरालंपिक-2020 में बैडमिंटन की स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार शटलर प्रमोद भगत पर डोपिंग संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण 18 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में अब प्रमोद भगत पेरिस पैरालंपिक-2024 में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। प्रमोद भगत पर एंटी डोपिंग डिविजन कोर्ट ऑफ ऑर्बिटेशन फोर स्पोर्ट (CSA) ने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की है।
क्या किया था उल्लंघन
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) की ओर से बताया गया है कि 'एंटी डोपिंग डिवीजन कोर्ट ऑफ ऑर्बिर्टेशन फोर स्पोर्ट ने प्रमोद भगत को 12 महीनों में 3 बार अपने ठिकाने की जानकारी देने के लिए कहा था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे हैं। इसके बाद 1 मार्च, 2024 को CSA ने उन्हें दोषी करार देकर 18 महीने का प्रतिबंध लगाया था। प्रमोद ने इस फैसले के खिलाफ अपील भी की थी, लेकिन 29 जुलाई को CSA अपील डिविजन ने उसे खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें;- 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की एंट्री में कोहली का ‘विराट’ रोल, ऐसे हुआ खुलासा
कैसा रहा है प्रमोद का प्रदर्शन
टोक्यो पैरालंपिक-2020 में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीता था। इस साल भी वह शानदार लय में नजर आ रहे थे। साल के शुरुआती महीने में प्रमोद ने थाईलैंड के पटाया में पैराबैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में इंग्लैंड के डेनियन बथेल को हराकर पुरुष एकल के खिताब को अपने नाम किया था। भगत ने 1 घंटे 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में बथेल को 14-21, 21-15, 21-15 के अंतर से हराया था। इससे पहले उन्होंने साल 2015, 2019 और 2022 में भी यह खिताब अपने नाम किया था।