अहम टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले हैं पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका!
Pat Cummins: भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयारी कर रही है। पांच मैच की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। भारतीय टीम का इस सीरीज के लिए ऐलान भी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीरीज के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाली है। जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज के अलावा 1 वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका दौरे के लिए पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की ओर से हिस्सा नहीं लेंगे, जिसकी बड़ी वजह सामने आई है।
कमिंस नहीं लेंगे हिस्सा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है। लेकिन इस सीरीज में पैट कमिंस हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी बोस्टन अपने दूसरे बच्चे की तैयारी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए संकेत दिया कि टीम कमिंस के फैसले का सम्मान करेगी।
दूसरे बच्चे की तैयारी में पैट कमिंस
साल 2020 में पैट कमिंस ने अपनी गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन से सगाई की थी। इसके दो साल बाद यानी साल 2022 में दोनों ने शादी रचाई। दोनों को एक बेटा भी है, जिसका नाम एल्बी है। कुछ महीने पहले कमिंस की पत्नी बोस्टन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि उनके यहां एक और नन्हा मेहमान आने वाला है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल का किया ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज और 1 मैच की वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया है। पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 से 10 फरवरी के बीच खेला जाना है। वहीं इकलौता वनडे मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए टेस्ट के बाद वनडे सीरीज रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे