IND vs AUS: गाबा में कैसी पिच तैयार कर रही ऑस्ट्रेलिया? पिच क्यूरेटर ने कर दिया बड़ा ऐलान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच गाबा में खेला जाएगा, जहां पर भारत ने साल 2021 में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराया था। अब एक बार फिर गाबा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का गवाह बनने जा रहा है। हालांकि तीसरे मैच में गाबा की पिच कैसी होने वाली है? इस बात की पुष्टि पिच क्यूरेटर ने कर दी है।
गाबा में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले गए 2 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीता है। ऐसे में दूसरे मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना लेगी। हालांकि गाबा की पिच आसान नहीं होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अनुकूल पिच तैयार करने वाली है। गाबा के पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी से जब पिच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि साल के अलग-अलग समय निश्चित रूप से इसे अलग बनाते हैं यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है। सीजन के अंत में पिचों में थोड़ी अधिक टूट-फूट हो सकती है, जबकि सीजन की शुरुआत में पिचें आमतौर पर थोड़ी ताजा होती हैं और उनमें थोड़ी अधिक ताकत हो सकती है।
पिच की उछाल को लेकर सैंडर्सकी ने कहा कि आमतौर पर हम पिच को हर बार ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि हम उसी तरह की अच्छी कैरी, गति और उछाल प्राप्त कर सकें जिसके लिए गाबा जाना जाता है। हम हर साल की तरह गाबा की पारंपरिक विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसे में साफ है कि गाबा की पिच पर खूब उछाल देखने को मिल सकता है। पिच क्यूरेटर का बयान इसी ओर इशारा कर रहा है।
The first look of Gabba pitch for the 3rd Test Match between India vs Australia. 👀 (Subhayan Chakraborty).#Gabba #GabbaTest #BGT #RohitSharma #JaspritBumrah
#AUSvsIND #AUSvIND #INDvAUS #INDvsAUS #KLRahul #ViratKohli pic.twitter.com/CyuYVcUfSl— Monish (@Monish09cric) December 11, 2024
भारतीय बल्लेबाजों के लिए टेंशन!
यदि गाबा की पिच पर अधिक उछाल पाया जाता है तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये मुश्किल टास्क हो सकता है। भारतीय बल्लेबाज आमतौर पर उछाल भरी पिचों पर नहीं खेलते हैं। ऐसे में गाबा की पिच उनके लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाली है। तीसरे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, जैसे खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें होने वाली हैं, जो गाबा की पिच पर पहले भी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म