IND vs AUS: टीम इंडिया को मिला जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार, उड़ा सकता है कंगारुओं के होश
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस समय सीरीज से 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश में इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की होगी। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है।
आकाशदीप हुए पांचवें टेस्ट से बाहर
इंजरी की वजह से पांचवें टेस्ट मैच से आकाशदीप बाहर हो गए हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो मैचों में (ब्रिस्बेन और मेलबर्न)में 5 विकेट झटके थे। वो इस सीरीज में ज्यादा विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी में कैच भी ड्रॉप हुए थे। उनकी चोट का खुलासा कोच गौतम गंभीर ने किया है। उन्होंने कहा है कि बैक इंजरी के चलते वो पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
आकाशदीप की जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इन्होने ऑस्ट्रेलिया ए के टूर पर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए दो चार दिवसीय मैच में 10 विकेट हासिल किए थे।
ऐसे में उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इस सीरीज में बुमराह को कोई उनका जोड़ीदार नहीं मिला है। जिस वजह से टीम इंडिया की गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है। प्रसिद्ध कृष्णा इस कमी को पूरा कर सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 को खेला था। ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा।