पृथ्वी शॉ को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस टूर्नामेंट के लिए नहीं मिली टीम में जगह
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2024-25 के लिए मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 में कुछ खास नहीं रहा था। वो टूर्नामेंट की 9 पारियों में एक बार भी फिफ्टी नहीं बना पाए थे। हाल में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैचों में 21.88 की औसत से 197 रन बनाए थे।
श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ को लेकर दिया था ये बयान
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद श्रेयस अय्यर से पृथ्वी शॉ को लेकर सवाल किया गया था। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि पृथ्वी शॉ देश के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन उनकी कार्यशैली और फिटनेस चिंता का विषय है। इस दौरान श्रेयस ने कहा था कि पृथ्वी शॉ को कोई संभाल नहीं सकता है। उन्हें खुद ही अपने ऊपर काम करना होगा।
श्रेयस अय्यर बने मुंबई के कप्तान
विजय हजारे ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी। इसके लिए मुंबई की टीम ने 19 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है।
मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक टमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर।
अजिंक्य रहाणे को भी नहीं मिला मौका
मुंबई की टीम से पृथ्वी शॉ के अलावा अजिंक्य रहाणे को भी ड्रॉप कर दिया गया है। अजिंक्य रहाणे का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता था। शायद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनकी उम्र को देखते हुए अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।