'पूरी बात नहीं समझते...' पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, पोस्ट वायरल
Prithvi Shaw Instagram Post: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते इस खिलाड़ी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से ड्रॉप कर दिया गया। सोशल मीडिया पर भी पृथ्वी को काफी ट्रॉल किया जा रहा है। वहीं अब पृथ्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
पृथ्वी का करारा जवाब
पृथ्वी शॉ इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक तरह से कह सकते हैं कि उनका फिलहाल खराब दौर चल रहा है। वहीं आलोचकों को करारा जवाब देते हुए पृथ्वी शॉ ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि, "यदि आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें। बहुत से लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन आधे तथ्य होते हैं।" पृथ्वी की प्रतिक्रिया मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी के बयानों के बाद आई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड
एमसीए ने भी की आलोचना
पीटीआई से बात करते हुए एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे, क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। गेंद उनके पास से गुजरती थी और वह बड़ी मुश्किल से उस तक पहुंच पाते थे।”
IPL 2025 में नहीं मिला मौका
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ का नाम भी था, लेकिन इस खिलाड़ी पर किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया। पिछले कुछ सीजन तक पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आ रहे थे, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में महज 75 लाख बेस प्राइस होने के बाद भी इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला।
ये भी पढ़ें:- Video: चैंपियंस ट्रॉफी में कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, सामने आई बड़ी अपडेट