बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका! जानें क्या हैं मौजूदा आंकड़े
Prithvi Shaw: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश को भारत का दौरा करना है। इस दौरे पर बांग्लादेश को दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलने हैं। टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज में एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों को अजमाने का मौका है। ऐसे में सभी की निगाह एक बार फिर से पृथ्वी शॉ पर टिक गई है। पृथ्वी शॉ तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वो इस समय काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। नॉर्थम्पटनशर क्लब ने शॉ के करार किया हुआ है।
नॉर्थम्पटनशर के लिए कुछ ऐसा रहा है शॉ का प्रदर्शन
पृथ्वी शॉ के अगर वनडे कप की बात करें तो उन्होंने अभी तक 8 मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने लगभग 43 की औसत से 291 रन बनाए हैं। इन आठ पारियों में उनके बल्ले एक भी शतक नहीं आया है। हालांकि उन्होंने तीन अर्धशतक जरुर बनाए हैं। शॉ एक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार भी हो गए थे। उस मैच में उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- Video: CSK इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, MS धोनी का क्या होगा?
काउंटी के वनडे कप में शॉ ने अच्छी शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने कई अच्छी पारी खेली थी और वो फॉर्म में भी नजर आ रहे थे। लेकिन टूर्नामेंट के कुछ मैचों के बाद वो फिर से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। 7 से 14 अगस्त तक खेले वनडे कप के 3 मैचों में पृथ्वी शॉ का स्कोर 9, 17 और 23 रन रहा था। हालांकि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए उनका अवेरेज इतना भी खराब नहीं हैं। लेकिन टीम इंडिया में वापसी के लिए शॉ को एक बार फिर से कई यादगार पारियां खेलनी होगी।
ये भी पढ़ें:- ‘ऋषभ पंत कप्तान नहीं..’ भड़क गया पूर्व क्रिकेटर; कह दी बड़ी बात
गौतम गंभीर भी पसंद करते हैं शॉ को
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी कई बार पृथ्वी शॉ की तारीफ का चुके हैं। वो उनकी बैटिंग स्टाइल को भी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर शॉ एक सीजन में कुछ अच्छी पारियां खेलते हैं तो उनकी वापसी हो सकती है। बता दें कि शॉ जिस टीम से वनडे कप खेल रहे हैं, उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। नॉर्थैम्प्टनशर ग्रुप अपने ग्रुप में नीचे से दूसरे नंबर पर है। उन्होंने अभी तक 8 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 2 जीते हैं और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।