Venkata Datta Sai Net Worth: पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई कितनी संपत्ति के मालिक?
Venkata Datta Sai Net Worth: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने हाल ही में अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया है। उन्होंने वेंकट दत्ता साई से शादी की, जो वर्तमान में पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। पीवी सिंधु, जो दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं और भारत की सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं, अब एक नया जीवन शुरू कर रही हैं। वेंकट दत्ता साई एक सफल आईटी प्रोफेशनल हैं और हैदराबाद के रहने वाले हैं।
कितनी है वेंकट दत्ता साई की नेट वर्थ?
वेंकट दत्ता साई एक जाने-माने IT प्रोफेशनल हैं और अब पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी सफलता हासिल की है और उनका अकादमिक और प्रोफेशनल रिकॉर्ड बेहद शानदार है। अब उनका नाम सिर्फ IT इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी सुना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकट की कुल संपत्ति लगभग 150 करोड़ रुपये है।
IPL टीम की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं वेंकट
वेंकट का खेलों के प्रति भी गहरा रुचि है। जब वह JSW कंपनी के साथ काम कर रहे थे, तो उन्होंने IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऑपरेशंस की जिम्मेदारी ली थी। इससे यह साफ है कि वेंकट के पास खेलों के क्षेत्र में भी अनुभव है। उन्होंने इस बारे में कहा कि उनकी BBA डिग्री, जो उन्होंने वित्त और अर्थशास्त्र में की है, आईपीएल टीम को संभालने से कम महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन दोनों अनुभवों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
क्या काम करते हैं वेंकट दत्ता साई?
वेंकट एक एक्सपर्ट हैं, जो पैसे से जुड़ी समस्याओं का हल निकालने में अच्छे हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह भारत के बड़े बैंकों, जैसे HDFC और ICICI के लिए जरूरी सॉल्यूशन और सुझाव बनाते हैं। आसान भाषा में उनका काम पैसे के काम को बेहतर बनाना और अच्छे तरीके से सॉल्यूशन निकालना है।
कहां तक पढ़ाई है पीवी सिंधु के पति?
वेंकट की पढ़ाई की बात करे तो, उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में BBA 2018 में किया था, फिर बेंगलुरु के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री ली। इसके अलावा, उन्होंने लिबरल आर्ट्स और साइंसेज में डिप्लोमा भी किया है।