बैसाखी के सहारे ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे राहुल द्रविड़, IPL 2025 से पहले ये क्या हुआ?
Rahul Dravid: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। मेगा इवेंट का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। फैंस आगामी सीजन का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने सीजन के लिए प्री सीजन कैंप आयोजित किया है। इसमें राजस्थान रॉयल्स भी शामिल है। हालांकि जब राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ प्री सीजन कैंप में शामिल हुए तब उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बैसाखी के सहारे ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे राहुल द्रविड़
राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन की तैयारियों में जुट चुकी है। आईपीएल का पहला खिताब (2008) अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने 16 साल के सूखे को खत्म करने के लिए खूब मेहनत कर रही है। संजू सैमसन आगामी सीजन में भी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। राजस्थान के खिलाड़ी प्री सीजन कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। प्री कैंप में हेड कोच राहुल द्रविड़ भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। लेकिन जब वह प्री कैंप में शामिल हुए तब वह बैसाखी के सहारे खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे थे। इस दौरान वह सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए भी देखे गए। राहुल जह बैसाखी के सहारे चल रहे थे, तब राहुल के चेहरे पर दर्द देखा जा सकता था। बता दें कि राहुल आईपीएल 2025 से पहले चोटिल हो गए हैं। इसलिए उन्हें बैसाखी के सहारे चलना पड़ रहा है।
चैंपियन बनाने के बाद राजस्थान से जुड़े द्रविड़
राहुल द्रविड़ इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच थे। टी-20 विश्व कप 2024 के बाद उन्होंने भारतीय हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें बीते साल ही राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था। राहुल भारतीय टीम का कोच बनने से पहले भी राजस्थान की कोचिंग यूनिट का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले राहुल राजस्थान की कप्तानी भी कई सालों तक संभाल चुके हैं।