RCB की कमान संभालने को तैयार है ये खिलाड़ी, कहा-टीम मैनेजमेंट को लेना होगा फैसला
RCB captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में RCB का कप्तान कौन होगा? ये सवाल इस समय हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है। RCB ने मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है, जो कप्तान के तौर पर खुद को साबित कर चुका हो। इसके बाद से टीम के कप्तान को लेकर लगातार अलग-अलग नामों को लेकर कयास लग रहे हैं। इसी कड़ी में एक खिलाड़ी ने टीम की कप्तानी करने की इच्छा जताई है।
RCB का कप्तान बनना चाहता है ये खिलाड़ी
इस समय RCB मैनेजमेंट आईपीएल 2025 से पहले कप्तान को लेकर खोज कर रही है। इसी कड़ी में रजत पाटीदार ने टीम का कप्तान बनने की इच्छा जताई है। पीटीआई भाषा से बात करते हुए रजत ने कहा, "आरसीबी एक बड़ी फ्रेंचाइजी है। मुझे उनके लिए खेलना पसंद हैं। उन्होंने मुझे इस बार रिटेन भी किया है। इसके बाद मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया है। अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो मुझे खुशी होगी। लेकिन ये निर्णय मैनजमेंट को लेना है। गौरतलब है कि RCB ने पाटीदार को 11 करोड़ में रिटेन किया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया है दमदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में 29 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 66 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की वजह से मध्य प्रदेश की फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। RCB के लिए भी रजत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 27 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 799 रन बनाए हैं।
इन खिलाड़ियों के नाम पर हो रही है चर्चा
इस बार आईपीएल में RCB के कप्तानी के लिए विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के नाम भी चर्चा हो रही है। 2013 से लेकर 2021 तक विराट कोहली टीम की कमान संभाल चुके हैं। वहीं, अगर बात भुवनेश्वर की करे तो वो आईपीएल में हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। इस वजह से भी उन्हें कप्तान के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।