whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

SL vs AUS: श्रीलंका ने चली बड़ी चाल! दूसरे टेस्ट के लिए धाकड़ ऑलराउंडर हुआ टीम में शामिल

sri lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया है। टीम में स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
03:33 PM Feb 05, 2025 IST | Alsaba Zaya
sl vs aus  श्रीलंका ने चली बड़ी चाल  दूसरे टेस्ट के लिए धाकड़ ऑलराउंडर हुआ टीम में शामिल

Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हराया था। अब श्रीलंका दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। दूसरा टेस्ट 6 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए श्रीलंका टीम अपनी पूरी तैयारी कर रही है। दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया है। टीम में धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हुई है।

Advertisement

धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका

श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के लिए धाकड़ ऑलराउंडर रमेश मेंडिस को दल में शामिल कर लिया है। रमेश पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह दूसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलने के लिए तैयार हैं। मेंडिस ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में खासा प्रभावित किया है। पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका को बड़ा फैसला लेना पड़ा। रमेश का हालिया घरेलू प्रदर्शन भी दमदार रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रमेश ने 21.91 की औसत से 24 विकेट लिए हैं, जबकि 6 पारियों में धाकड़ ऑलराउंडर ने 52 की औसत के साथ 260 रन बनाए हैं। इस वजह से श्रीलंका को उन्हें टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Advertisement

शानदार करियर के मालिक

29 साल के रमेश मेंडिस ने अब तक श्रीलंका के लिए 15 टेस्ट मैच में 380 रन बनाने के साथ-साथ 69 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा 4 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 50 रन बनाने के अलावा 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 4 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 12 रन निकले हैं और 2 विकेट भी धाकड़ खिलाड़ी ने अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच के लिए श्रीलंका ने तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाहिरू उदारा को 18 सदस्यीय टीम से रिलीज कर दिया है।

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरु उडाना, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वांडरसे, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो, मिलन रथनायके, रमेश मेंडिस।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो