रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, एक ही मैच में दोनों ने जड़ी दो ट्रिपल सेंचुरी
Ranji Trophy 2024: जहां एक तरफ टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। जहां आज दो बल्लेबाजों का कोहराम देखने को मिला है। अरुणाचल प्रदेश और गोवा के बीच खेले गए मैच में गोवा के दो बल्लेबाजों का धमाका देखने को मिला है। गोवा के दोनों बल्लेबाजों ने एक ही पारी में ट्रिपल सेंचुरी लगाने का बड़ा कारनमा करके दिखाया है। इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रणजी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी भी देखने को मिली है।
कश्यप और कौथांकर ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी
रणजी ट्रॉफी में आज गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में गोवा के कश्यप बाकले और स्नेहल कौथांकर दोनों ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई हो। गोवा ने 121 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए कश्यप और कौथांकर ने विपक्षी गेंदबाजी की धुनाई की। कश्यप ने 300 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 39 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इसके अलावा स्नेहल कौथांकर ने 314 रनों की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का नया शेड्यूल! इतने बजे शुरू होंगे मैच
727 रनों पर पारी घोषित
इस मैच में गोवा ने 727 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी है। जिसमें कश्यप और कौथांकर के बीच 606 रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी। हालांकि गोवा के ये बल्लेबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। जिन्होंने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 624 रनों की साझेदारी की थी।
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 84 रनों पर ही ढेर हो गई थी। पहली पारी में गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर का तहलका देखने को मिला था। अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। वहीं अब लग रहा है कि इस मैच का नतीजा आज ही निकल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: ‘4 दिन में हार जाएगी टीम इंडिया…’ पर्थ टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान