चीटिंग पर उतरा भारतीय बल्लेबाज! चोट का बनाया बहाना, लोगों ने बताया बेहतरीन एक्टर
Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को दिल्ली ने तमिलनाडु के खिलाफ मैच ड्रॉ करवाया। दिल्ली के मैच ड्रॉ कराने का क्रेडिट तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी दिया जा रहा है, जिन्होंने हेलमेंट में बॉल लगने के बाद चोट लगने का नाटक किया, जिससे काफी समय खराब हुआ। नवदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मैच में सैनी और हिमांशु चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को लगातार दूसरी जीत से वंचित कर दिया। सैनी ने मैच में 64 गेंदों पर 15 रन बनाए और मैच को ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी
मैच के बाद सैनी के इसी काम की सबसे ज्यादा चर्चा रही। तमिलनाडु के गेंदबाज की हेलमेट पर गेंद लगने के बाद सैनी झुक गए। गेंद लगने के बाद सभी खिलाड़ी सैनी को लेकर चिंतित दिखे। यहां सैनी ने पहले तो सभी को अगूंठा दिखाते हुए कहा कि वह ठीक है। लेकिन कुछ ही पलों के बाद तेज गेंदबाज ने तुरंत फिजियो को बुलाया और अचानक जमीन पर गिर पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां लोग सैनी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। नवदीप से पहले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फेक इंजरी का बहाना बनाया था, जिसका टीम को बाद में फायदा मिला था।
क्या पुणे टेस्ट में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
मैच में क्या-क्या हुआ?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर दिल्ली ने आखिरी दिन 83 ओवर तक बल्लेबाजी की। टीम के एक समय आठ विकेट गिर गए थे और उसकी हार निश्चित नजर आ रही थी, लेकिन आखिर में टीम हारने से बाल-बाल बच गई। यहां सैनी और खराब लाइट की वजह से दिल्ली एक पॉइंट हासिल करने में सफल रही। तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में साई सुदर्शन के दोहरे शतक और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वॉशिंगटन सुंदर के प्रभावशाली शतक की मदद से 6 विकेट पर 674 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
हालांकि टीम को देरी से पारी घोषित करने का फैसला महंगा पड़ा, साथ ही टीम बोनस पॉइंट भी हासिल करने से चूक गई। दिल्ली की पहली पारी यश ढुल के शतक के बाद भी सिर्फ 266 रनों पर सिमट गई थी। टीम का यही हाल दूसरी पारी में भी रहा और टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन आखिरकार टीम यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने कर दिया बड़ा खुलासा, विश्व कप फाइनल में क्यों नहीं मिली थी जगह?