विराट कोहली के जिगरी दोस्त का करियर खत्म होने की कगार पर! लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर
Ishant Sharma Dropped: दिल्ली क्रिकेट टीम ने आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए 84 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। हैरानी की बात है कि इस टीम में विराट कोहली को भी जगह मिली है। विराट ने 2012 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट खेला था। हालांकि इस टीम में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को जगह नहीं मिली है। उनका नाम ना होने की सूरत में अब उनका भविष्य अधर में दिख रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को यह साफ तौर पर कह रखा है कि केवल उन्हीं खिलाड़ियों को नेशनल टीम में मौका मिलेगा, जो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।
बोर्ड के इस फैसले के बाद से ही विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भी दिल्ली टीम में चुना गया है। हालांकि विराट के टीम की तरफ से खेलने की उम्मीद कम ही है। इसको लेकर डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक प्रोटोकॉल है। वे हमारे रजिस्टर्ड खिलाड़ी हैं और अगर वे खेलना चाहते हैं तो उनका नाम संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में डालना हमारी ड्यूटी है।
100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं ईशांत
भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके ईशांत अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं। वो पिछले साल दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और उन्हें कुछ मैचों में खेलने का मौका भी मिला था। उन्होंने तब 33.66 की औसत से तीन विकेट झटके थे। उनको लेकर कहा गया है कि उनके रणजी ट्रॉफी में खेलने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि वह अब नेशनल टीम की योजना में शामिल नहीं हैं।
यह तेज गेंदबाज इस साल पहली बार शुरू हुई दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में भी नहीं खेले थे। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह खुद को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध कराते हैं या नहीं, जो इस साल आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा।
तीन साल पहले खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
ईशांत को टीम इंडिया से मैच खेले हुए भी लंबा समय हो गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी नेशनल टीम के लिए आखिरी बार 2021 में मैच खेला था। इस मैच में ईशांत का प्रदर्शन बेहद औसत रहा था और वो एक विकेट भी हासिल नहीं कर सके थे। इस मैच के बाद उन्हें अब तक नेशनल टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे मैच 2016 जबकि लास्ट टी-20 इंटरनेशनल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
ये भी पढ़ें;- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का हाथ! फिर भी बना दिया खास रिकॉर्ड