SA 20: राशिद खान बने इस टीम के कप्तान, मिली नई जिम्मेदारी
Rashid Khan: साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में राशिद खान नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्हें आगामी सीजन के लिए एमआई केपटाउन ने कप्तानी का जिम्मा दिया है। एमआई ने राशिद खान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राशिद खान एसए टी-20 लीग में एक बार फिर से धमाल मचाएंगे।
कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे
पिछले सीजन कीरोन पोलार्ड ने एमआई केपटाउन की भूमिका संभाली थी। लेकिन इस सीजन फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को अपना नया कप्तान नियुक्त कर लिया है। उनके अलावा बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट आगामी साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में नजर आएंगे।
पिछले सीजन रहा खराब प्रदर्शन
एमआई केपटाउन ने पिछले सीजन खराब प्रदर्शन किया था। टीम का सफर अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान के साथ खत्म हुआ था। एमएआई ने पिछले सीजन 10 मैच खेला था, जिसमें टीम को केवल 3 मैच में जीत मिली थी, 7 मुकाबले में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा।
राशिद चोट के कारण साल 2024 का सीजन नहीं खेल सके थे। लेकिन साल 2023 में इस खिलाड़ी ने 10 मैच में 9 विकेट हासिल किया था। वहीं अब वह आगामी सीजन में खेले में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, लेकिन वह साउथ अफ्रीका लीग में एमआई फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
451 टी-20 मैच खेलने का अनुभव
राशिद खान दुनिया की तमाम लीग में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने अब तक 451 टी-20 मैच में खेला है, जिसमें इस खिलाड़ी ने 622 विकेट झटके हैं। वहीं 96 टी-20 इंटरनेशनल मैच में इस खिलाड़ी ने 161 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
अफगानिस्तान के लिए इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट मैच में 34 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 110 वनडे मैच में उन्होंने 195 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। फिलहाल राशिद खान जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं।
SA 20 2025 के लिए एमआई का फुल स्क्वाड
क्रिस बेंजामिन, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रीज़ा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम ट्रिस्टन, लुस बेन स्टोक्स, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, नुवान तुषारा, डेन पीड्ट
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव! मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका