'मैं काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में...', अपने फैसले को लेकर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वो अब ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई वापस आ गए हैं। अश्विन मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
CNN News18 को दिए इंटरव्यू में दिग्गज क्रिकेटर ने खुलासा किया है कि भले ही उनका यह फैसला अचानक लग रहा हो, लेकिन वह कुछ समय से अपने भारतीय करियर को खत्म करने के बारे में सोच रहे थे।
अपने रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात
अपने रिटायर्मेंट को लेकर बात करते हुए अश्विन ने कहा, "मैं काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा था। मुझमें धैर्य नहीं है। मेरे दिमाग में ये बहुत से था।" भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ अश्विन भी थे। इस दौरान उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन वो आईपीएल और क्लब क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में CSK ने खरीदा
अश्विन को हाल ही में जेद्दा (सऊदी अरब) में हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9।75 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह वही फ्रेंचाइजी है, जहां से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान अश्विन ने कहा, "मैं सीएसके का हिस्सा बनकर खुश हूं।"
फैंस को कही ये बात
अश्विन के इस फैसले से उनके भारतीय साथियों और प्रशंसकों ने निराशा जताई थी। इस पर अश्विन ने कहा, "मुझे खुशी है कि फैंस परेशान हैं।"अश्विन ने 2010 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं।