होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

लेग पर पड़कर ऑफ स्टंप ले उड़ी जडेजा की जादुई गेंद, भौचक्का रह गया कीवी बल्लेबाज, कप्तान रोहित खुश!

रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू वानखेड़े के मैदान पर सिर चढ़कर बोल रहा है। जडेजा ने कीवी टीम के बल्लेबाज टॉप ब्लंडेल को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
02:30 PM Nov 01, 2024 IST | Shubham Mishra
Ravindra jadeja
Advertisement

Jadeja vs Tom Blundell: वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जड्डू ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। भारतीय स्पिनर ने पहले सेट बल्लेबाज विल यंग को चलता किया, तो इसके बाद टॉप ब्लंडेल जडेजा की घूमती गेंद में फंसकर रह गए। ब्लंडेल को जड्डू ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा मुंबई में अब तक कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हो रहे हैं।

Advertisement

एक ओवर में दो विकेट

दरअसल, विल यंग और डेरिल मिचेल की जोड़ी क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुकी है। गेंदबाजी में लगातार बदलाव भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के काम नहीं आ रहा था। दोनों बल्लेबाजों के बीच बस शतकीय साझेदारी पूरी ही होने वाली थी। इस पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए रोहित ने रविंद्र जडेजा के हाथों में गेंद थमाई। जड्डू कप्तान के फैसले पर एकदम खरे उतरे। जडेजा ने ओवर की दूसरी ही बॉल पर विल यंग को अपने स्पिन जाल में फंस लिया। जडेजा की घूमती गेंद यंग के बल्ले का किनारा लेते हुए कैप्टन रोहित के हाथों में समां गई। 

चारों खाने चित टॉम ब्लंडेल

यंग के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे टॉम ब्लंडेल को जडेजा ने क्रीज पर सेट होने का कोई मौका ही नहीं दिया। ब्लंडेल ने जडेजा के खिलाफ अभी दो गेंद ही ठीक से खेली थी कि तीसरी बॉल पर वह पूरी तरह से गच्चा खा गए। जड्डू के हाथ से निकली जादुई गेंद ने लेग पर पड़कर अपना काटा बदला और कीवी विकेटकीपर का ऑफ स्टंप ले उड़ी। ब्लंडेल के हाव-भाव को देखकर साफतौर पर नजर आया कि भारतीय स्पिनर की यह गेंद उनके बिल्कुल भी पल्ले नहीं पड़ी।

Advertisement

सिर चढ़कर बोल रहा जड्डू का जादू

रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के दम पर कीवी बल्लेबाजों की नाक में जमकर दम किया। खबर लिखे जाने तक जडेजा न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद ग्लेन फिलिप्स को भी चलता किया। जडेजा ने फिलिप्स को क्लीन बोल्ड करते हुए 17 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

Open in App
Advertisement
Tags :
IND vs NZRavindra JadejaTom Blundell
Advertisement
Advertisement