लेग पर पड़कर ऑफ स्टंप ले उड़ी जडेजा की जादुई गेंद, भौचक्का रह गया कीवी बल्लेबाज, कप्तान रोहित खुश!
Jadeja vs Tom Blundell: वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जड्डू ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। भारतीय स्पिनर ने पहले सेट बल्लेबाज विल यंग को चलता किया, तो इसके बाद टॉप ब्लंडेल जडेजा की घूमती गेंद में फंसकर रह गए। ब्लंडेल को जड्डू ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा मुंबई में अब तक कीवी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हो रहे हैं।
एक ओवर में दो विकेट
दरअसल, विल यंग और डेरिल मिचेल की जोड़ी क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुकी है। गेंदबाजी में लगातार बदलाव भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के काम नहीं आ रहा था। दोनों बल्लेबाजों के बीच बस शतकीय साझेदारी पूरी ही होने वाली थी। इस पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए रोहित ने रविंद्र जडेजा के हाथों में गेंद थमाई। जड्डू कप्तान के फैसले पर एकदम खरे उतरे। जडेजा ने ओवर की दूसरी ही बॉल पर विल यंग को अपने स्पिन जाल में फंस लिया। जडेजा की घूमती गेंद यंग के बल्ले का किनारा लेते हुए कैप्टन रोहित के हाथों में समां गई।
चारों खाने चित टॉम ब्लंडेल
यंग के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे टॉम ब्लंडेल को जडेजा ने क्रीज पर सेट होने का कोई मौका ही नहीं दिया। ब्लंडेल ने जडेजा के खिलाफ अभी दो गेंद ही ठीक से खेली थी कि तीसरी बॉल पर वह पूरी तरह से गच्चा खा गए। जड्डू के हाथ से निकली जादुई गेंद ने लेग पर पड़कर अपना काटा बदला और कीवी विकेटकीपर का ऑफ स्टंप ले उड़ी। ब्लंडेल के हाव-भाव को देखकर साफतौर पर नजर आया कि भारतीय स्पिनर की यह गेंद उनके बिल्कुल भी पल्ले नहीं पड़ी।
सिर चढ़कर बोल रहा जड्डू का जादू
रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के दम पर कीवी बल्लेबाजों की नाक में जमकर दम किया। खबर लिखे जाने तक जडेजा न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद ग्लेन फिलिप्स को भी चलता किया। जडेजा ने फिलिप्स को क्लीन बोल्ड करते हुए 17 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।